Bollywood: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं। वो चाहते हैं कि यह फिल्म ईद 2025 तक सिनेमाघरों में आ जाए। इस फिल्म के बाद सलमान अपने अगले प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देंगे। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है सलमान खान और फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं।
नए अंदाज में दिखेगा ‘प्रेम’
सूरज बड़जात्या ने सलमान खान के साथ कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें सलमान ने ‘प्रेम’ का किरदार निभाया था। सूरज अब एक बार फिर सलमान के साथ फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में सूरज ने इस खबर को कंफर्म किया। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर फिलहाल काम चल रहा है और इसमें थोड़ा वक्त लगेगा।
सूरज ने कहा, हां, मैं सलमान के साथ फिल्म बना रहा हूं, लेकिन हमें यह मानना पड़ेगा कि अब उनकी उम्र बढ़ चुकी है। इसलिए मुझे एक नया ‘प्रेम’ बनाना होगा, जो उनकी उम्र के हिसाब से उन पर अच्छा लगे।
उन्होंने आगे कहा, अब वो पहले जैसी चीजें नहीं कर सकते। इसलिए मैं ऐसा ‘प्रेम’ बनाना चाहता हूं, जो उनकी उम्र के हिसाब से सूट करे, लेकिन उसमें वही मजाक, वही मस्ती और वही पारिवारिक अहसास हो, जिसके लिए हमारी फिल्में जानी जाती हैं।
‘हम आपके हैं कौन’ (1994)
इस फिल्म ने उस दौर में सबसे ज्यादा कमाई की थी और इसके गाने आज भी शादियों में बजते हैं।
‘हम साथ साथ हैं’ (1999)
मल्टी स्टारर यह फिल्म पारिवारिक माहौल को दिखाने के लिए जानी जाती है। इसमें सलमान का किरदार लोगों को बहुत पसंद आया था।
‘प्रेम रतन धन पायो’ (2015)
16 साल के ब्रेक के बाद आई इस फिल्म ने फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया था और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी।
मजेदार बात यह है कि इन सभी फिल्मों में सलमान का नाम ‘प्रेम’ ही रहा है। अब सूरज फिर से सलमान को ‘प्रेम’ के किरदार में वापस ला रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार भी सलमान और सूरज अपनी 100% सक्सेस रेट को बनाए रख पाएंगे या नहीं।
सलमान खान और सूरज बड़जात्या की जोड़ी एक बार फिर साथ आ रही है। सूरज नए अंदाज में ‘प्रेम’ को वापस लाने की तैयारी कर रहे हैं। दोनों की पिछली चार फिल्में सुपरहिट रही हैं। अब देखना है कि इस बार भी यह जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है या नहीं।