Valentine’s Week celebrations : फरवरी का महीना प्यार करने वालों के लिए सबसे खास होता है। यही वह समय होता है जब लोग अपने दिल की बात कहने का साहस जुटाते हैं और अपने पार्टनर को खास महसूस कराते हैं। इस महीने में वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है, जो 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलता है। हर दिन का एक खास मतलब होता है, जिससे लोग अपने रिश्ते को मजबूत कर सकते हैं। खास बात यह है कि यह सिर्फ कपल्स के लिए नहीं है, बल्कि कोई भी जिसे किसी से लगाव है, इसे सेलिब्रेट कर सकता है।
वैलेंटाइन वीक के खास दिन
रोज डे (7 फरवरी)
इस दिन प्यार का इजहार करने के लिए गुलाब दिए जाते हैं। लाल गुलाब प्यार का, पीला दोस्ती का और गुलाबी सराहना का प्रतीक होता है।
प्रपोज डे (8 फरवरी)
अगर आप किसी को पसंद करते हैं, तो यह दिन उन्हें अपने दिल की बात कहने के लिए सबसे सही होता है। बहुत से लोग इस दिन शादी का प्रपोजल भी देते हैं।
चॉकलेट डे (9 फरवरी)
चॉकलेट रिश्तों में मिठास घोलने का काम करती है। इस दिन लोग अपने चाहने वालों को चॉकलेट गिफ्ट देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं।
टेडी डे (10 फरवरी)
एक टेडी बियर सिर्फ खिलौना नहीं होता, यह प्यार और अपनापन दिखाने का एक तरीका होता है। यह दूर रहने पर भी पार्टनर को आपके प्यार का अहसास कराता है।
प्रॉमिस डे (11 फरवरी)
यह दिन रिश्ते को और मजबूत करने के लिए होता है। इस दिन लोग एक-दूसरे से वफादारी, ईमानदारी और हमेशा साथ निभाने का वादा करते हैं।
हग डे (12 फरवरी)
एक गले लगना कई बार शब्दों से ज्यादा ताकतवर होता है। यह प्यार, सुरक्षा और अपनापन जताने का सबसे खूबसूरत तरीका है।
किस डे (13 फरवरी)
यह दिन अपने साथी के प्रति प्यार और विश्वास दिखाने के लिए होता है। यह रिश्ते में रोमांस और नजदीकियां बढ़ाने का सबसे खास दिन होता है।
वेलेंटाइन डे (14 फरवरी)
इस दिन कपल्स अपने प्यार का जश्न मनाते हैं। गिफ्ट्स, डेट्स और खूबसूरत संदेशों के जरिए वे अपने रिश्ते को और खास बनाते हैं।
सिंगल्स के लिए ‘सर्वाइवल वीक’
अगर आप सिंगल हैं, तो चिंता न करें। वेलेंटाइन वीक के बाद एक अलग तरह का हफ्ता आता है, जिसे ‘सर्वाइवल वीक’ कहा जाता है।
स्लैप डे (15 फरवरी) उन लोगों के लिए जो अपने एक्स से परेशान हो चुके हैं।
किक डे (16 फरवरी) रिश्तों की कड़वाहट से उबरने का दिन।
परफ्यूम डे (17 फरवरी) खुशबू में खुद को तरोताजा महसूस करने का दिन।
फ्लर्ट डे (18 फरवरी) नए लोगों से मिलने और बातचीत करने का मौका।
कन्फेशन डे (19 फरवरी) अपने दिल की बात कहने का समय।
मिसिंग डे (20 फरवरी) जब आपको अपने किसी खास की याद आती है।
ब्रेकअप डे (21 फरवरी) उन लोगों के लिए जो आगे बढ़ना चाहते हैं और नए सिरे से जीवन शुरू करना चाहते हैं।
2025 का पहला हफ्ता प्यार और उत्साह से भरा रहेगा। 7 फरवरी से शुरू होने वाले ‘वैलेंटाइन वीक’ के लिए युवाओं में खासा उत्साह है। इस दौरान 7 दिनों में अलग अलग नामों से प्यार जताया जाता है।
Mumbai के लव स्टोरी कैफे में रोज डे पर फ्री गुलाब बांटे जाएंगे, वहीं Delhi के Connaught Place में कपल्स के लिए फोटो शूट की व्यवस्था होगी।
शहरों में क्या होगा खास
Bengaluru के MG Road पर कपल्स के लिए स्पेशल डिनर और डांस इवेंट्स होंगे। वहीं, Pune की रहने वाली Priya Patel बताती हैं, ‘इस बार मैं अपने बॉयफ्रेंड को Surprise Trip दूंगी’ Delhi के Rajat Verma कहते हैं, ‘प्रपोज डे पर मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को Ring दी थी, इस बार शादी का प्रपोज करूंगा’
एक्सपर्ट की राय
रिलेशनशिप एक्सपर्ट Dr. Ananya Singh (Mumbai) का कहना है, ‘यह हफ्ता रिश्तों को नई एनर्जी देता है, लेकिन दिखावे से बचें। सिंपल तरीके से अपनी फीलिंग्स शेयर करें’
कॉमर्शियल प्लानिंग
दुकानें भी इस मौके को भुनाने में पीछे नहीं। Mumbai की Gift Shop ‘Love You Zindagi’ ने 7 दिनों के लिए कपल्स पर 25% डिस्काउंट ऑफर किया है। Online Platforms पर टेडी बियर, चॉकलेट और गिफ्ट हॅम्पर की बुकिंग बढ़ी है।
युवाओं की प्रतिक्रिया
कॉलेज स्टूडेंट Riya Sharma (Jaipur) कहती हैं, हर साल हम दोस्तों के साथ वीक सेलिब्रेट करते हैं। इस बार प्रॉमिस डे पर सभी को प्लांट गिफ्ट करूंगी।
वैलेंटाइन वीक को लेकर कुछ लोगों की आपत्ति भी सामने आई है, लेकिन युवाओं का कहना है कि यह प्यार जताने का सबसे अच्छा तरीका है। अब देखना है कि 2025 में यह हफ्ता कितना यादगार बनता है!