Aishwarya Rai : बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। उनके पिता अमिताभ बच्चन ने भी अपने बेटे के लिए एक अनदेखी तस्वीर साझा कर प्यार जताया। लेकिन जिस विश का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, वह आखिरकार मिल ही गई—और यह किसी और की नहीं, बल्कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन की ओर से आई।
View this post on Instagram
ऐश्वर्या ने अपने पति के जन्मदिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और उनकी बचपन की एक क्यूट तस्वीर शेयर की। इस फोटो में छोटे अभिषेक टॉय कार में बैठे नजर आ रहे हैं, डंगरी पहने उनका मासूम अंदाज दिल जीत लेने वाला है। इस प्यारी तस्वीर के साथ ऐश्वर्या ने लिखा, “आपको खुशी, अच्छे स्वास्थ्य, प्यार और प्रकाश के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं। भगवान का आशीर्वाद!
फैंस ने ऐश्वर्या को एक परफेक्ट वाइफ
जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आई, वैसे ही यह वायरल हो गई। फैंस ने ऐश्वर्या को एक परफेक्ट वाइफ और अभिषेक को भाग्यशाली पति बताया। एक यूजर ने लिखा, “धरती पर सबसे लकी इंसान!” वहीं, एक अन्य ने कहा, “आप उनके और उनके परिवार के लिए बहुत दयालु हैं!” हालांकि, कुछ लोगों ने इस पर अजीबोगरीब कमेंट भी किए। एक यूजर ने लिखा, “कोई हार्ट इमोजी नहीं? लगता है, ऐश्वर्या सिर्फ फॉर्मैलिटी कर रही हैं!” वहीं, एक अन्य ने तलाक की अफवाहों पर तंज कसते हुए कहा, “अभी तक साथ हैं? सबको लगा था कि इनका तलाक हो चुका है! ऐश्वर्या के इस खास पोस्ट के साथ ही अभिषेक का जन्मदिन और भी खास बन गया, और उनके फैंस इसे लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं!