Mobile phone Hacks: आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन होता है, और जैसे जैसे लोग फोन ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं, वैसे ही फोन चोरी होने के मामले भी बढ़ गए हैं। कभी मार्केट में, कभी भीड़ भाड़ वाली जगह पर या फिर चलते फिरते मोबाइल चोर बाइक से फोन छीनकर भाग जाते हैं। ऐसे में अगर आपका फोन चोरी हो जाता है, तो घबराने की जरूरत नहीं है।
फोन को ट्रैक करें
अगर आपका एंड्रॉयड फोन है, तो आप Find My Device ऐप की मदद से उसे ट्रैक कर सकते हैं। किसी भी दूसरे फोन या लैपटॉप से android.com/find पर जाकर अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करें और वहां से अपने फोन की लोकेशन चेक करें।
अगर चोर ने फोन का इंटरनेट बंद कर दिया हो या फोन बंद कर दिया हो, तब भी आप इस वेबसाइट से फोन को लॉक कर सकते हैं या उसका सारा डेटा डिलीट कर सकते हैं, जिससे कोई भी आपके फोन का गलत इस्तेमाल न कर सके।
सिम कार्ड तुरंत ब्लॉक करें
अगर आपको लग रहा है कि फोन ट्रैक नहीं हो पा रहा है या चोर उसे बंद कर चुका है, तो तुरंत अपने मोबाइल नेटवर्क कंपनी को कॉल करें और सिम कार्ड ब्लॉक करने को कहें।
हैं।
पुलिस में शिकायत करें और IMEI ब्लॉक करवाएं
अगर फोन चोरी हो गया है, तो जल्द से जल्द पुलिस स्टेशन में जाकर FIR दर्ज करवाएं। FIR के साथ साथ आप IMEI नंबर को ब्लॉक करवाने की भी रिक्वेस्ट करें।
सभी अकाउंट्स से लॉगआउट करें
आपके फोन में गूगल अकाउंट, व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और बैंकिंग ऐप्स जैसी कई चीजें लॉगिन होती हैं। चोरी के बाद सबसे पहले इन सभी को लॉगआउट करना बहुत जरूरी है।
गूगल अकाउंट से लॉगआउट करें,किसी दूसरे डिवाइस से Google Account Settings में जाकर अपना फोन हटाएं।
व्हाट्सऐप डिलीट करें, किसी और फोन में अपना नंबर डालकर व्हाट्सऐप लॉगिन करें, इससे पुराने फोन से अकाउंट हट जाएगा।
बैंकिंग ऐप्स का एक्सेस बंद करें,बैंक को कॉल करके अपनी मोबाइल बैंकिंग को तुरंत बंद करवाएं।
साथ ही, https://sancharsaathi.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर फोन चोरी की शिकायत दर्ज कर सकते हैं। यह सरकारी वेबसाइट IMEI ब्लॉक करने में मदद करती है, जिससे आपका फोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है।