Mahakumbh 2025: महाकुंभ अब अंतिम पड़ाव की तरफ़ बढ़ रहा है. इसको एक महीने का समय पूरा हो गया है. महाकुंभ में दुनियाभर से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. अब तक 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. उधर, प्रयागराज जाने वाली सड़कों का हाल बेहाल है. यहां लंबी-लंबी गाड़ियां सड़कों पर रेंग रही हैं. इसके बावजूद लोगों के आने का सिलसिला थम नहीं रहा है. माघ पूर्णिमा के दो दिन पहले भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम नगरी पहुंचने के लिए आतुर हैं. ऐसे में आज हम उन महिलाओं के बारे में जानेंगे जो महाकुंभ में छा गईं हैं.
हर्षा रिछारिया ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
अपनी खूबसूरती की वजह से हर्षा रिछारिया ने सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया। भोपाल की रहने वाली हर्षा एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी की शिष्या हैं. हर्षा ने उत्तराखंड में दीक्षा लेकर दो साल वहीं बिताए हैं. उन्होंने 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर लिए हैं. उधर, प्रयागराज में रुद्राक्ष की माला बेचने आई मोनालिसा ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. मोनालिसा को फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला. फिल्मकार सनोज मिश्रा ने अपनी आने वाली फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में बतौर लीड एक्ट्रेस काम करने का ऑफर दिया.
मोनालिसा बनी हीरोइन
अपनी खूबसूरत आँखों की वजह से मोनालिसा पूरे कुंभ के दौरान सुर्खियों में रहीं ।सोशल मीडिया पर उनके कई फ़ोटोज़ भी वायरल हुए जिसकी वजह से मोनालिसा को फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला. फिल्मकार सनोज मिश्रा ने अपनी आने वाली फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में बतौर लीड एक्ट्रेस काम करने का ऑफर दिया.
हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला
महाकुंभ में किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला हुआ था. जिसकी वजह से हिमांगी सखी गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्होंने किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर हमला करने का आरोप लगाया. हमले का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफ दिख रहा था कि लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी 50-60 लोगों को लेकर अपने साथ आई थीं. जिनके पास त्रिशुल, फरसा जैसे हथियार थे. ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनते ही लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी खूब चर्चाओं में रहीं.
ममता कुलकर्णी रहीं चर्चा का विषय
महाकुंभ की कई चर्चित महिलाएं हैं, जो लगातार सुर्खियों में बनी हुईं हैं. उनमें ममता कुलकर्णी, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा के साथ ही महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का नाम भी शामिल है. पहले आपने ममता कुलकर्णी को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ इश्क फरमाते देखा होगा, लेकिन उन्होंने मोहमाया त्याग कर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गईं थी. जिसके बाद खूब विवाद हुआ तो उन्होंने पद छोड़ने की घोषणा कर दी. एक्ट्रेस ने 23 साल तक तप किया और कई परीक्षाएं पास कीं.