Jaat movie cast and release date बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल जल्द ही फिल्म ‘जाट’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म काफी समय से चर्चा में है और अब इसमें नया अपडेट आया है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा भी लीड रोल में नजर आएंगे। लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज यह है कि इस फिल्म में सिर्फ एक या दो नहीं, बल्कि पूरी आठ एक्ट्रेस अहम किरदारों में दिखेंगी।
फिल्म में कौन कौन सी एक्ट्रेस है
ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जाट’ में जरीना वहाब, सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, बांधवी श्रीधर, मौमिता पाल, विशिका कोटा, प्रणीता पटनायक, दौलत सुल्ताना और आयशा खान नजर आएंगी। हालांकि, इनमें से कौन किस किरदार में होगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।
सबसे खास बात यह है कि जरीना वहाब इंडस्ट्री की सीनियर एक्ट्रेस हैं, जो करीब 51 साल से फिल्मों में काम कर रही हैं। मेकर्स ने अभी तक इन आठों एक्ट्रेस के रोल को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है, लेकिन इतना तय है कि फिल्म में इन सभी का खास योगदान रहेगा।
कब रिलीज होगी ‘जाट’?
सनी देओल की यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म को तेलुगू निर्देशक और अभिनेता गोपीचंद ने बनाया है। हालांकि, इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है, क्योंकि अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ 11 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इसके अलावा प्रभास की ‘द राजा साब’ भी 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
बॉक्स ऑफिस पर कौन मारेगा बाजी
फिल्मों की भिड़ंत को लेकर हमेशा सस्पेंस बना रहता है, क्योंकि बड़े बजट की फिल्मों की रिलीज डेट कई बार आगे-पीछे कर दी जाती है। ‘जॉली एलएलबी 3’ का बजट करीब 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जबकि प्रभास की ‘द राजा साब’ 200 करोड़ के बजट में बनी है। वहीं, ‘जाट’ का बजट अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन इसमें सनी देओल और रणदीप हुड्डा की जोड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार है।
क्या ‘गदर 2’ जैसी सफलता मिलेगी
सनी देओल ने ‘गदर 2’ से जबरदस्त वापसी की थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। अब देखना होगा कि ‘जाट’ भी वही कमाल कर पाती है या नहीं। रणदीप हुड्डा भी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, तो इस फिल्म से उम्मीदें काफी ज्यादा हैं।
हो सकता है रिलीज डेट में बदलाव
कई बार जब दो बड़ी फिल्में एक ही दिन रिलीज होती हैं, तो कोई एक फिल्म अपनी डेट बदल देती है ताकि कमाई पर असर न पड़े। फिल्म इंडस्ट्री में यह काफी आम बात है। अब देखना होगा कि ‘जाट’, ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘द राजा साब’ में से कौन-सी फिल्म अपनी तारीख बदलती है, या फिर बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर देखने को मिलेगी।