Controversial Statement: गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी का एक बयान इन दिनों चर्चा में है। उन्होंने महाकुंभ स्नान पर तंज कसते हुए कहा, “लोगों का मानना है कि संगम में डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं और स्वर्ग का रास्ता खुल जाता है। अगर यही सच है, तो अब नर्क खाली हो जाएगा और वहां हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ेगा।” उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
भीड़ और अव्यवस्था पर उठाए सवाल
अंसारी ने महाकुंभ के दौरान ट्रेनों में हो रही तोड़फोड़ और अव्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण ट्रेनों का बुरा हाल हो गया है। कई जगह लोग ट्रेन के शीशे तोड़ रहे हैं, अंदर बैठे लोग डरे हुए हैं, महिलाएं सहमी हुई हैं, और छोटे बच्चे अपनी मां की गोद में छिपकर रो रहे हैं।उन्होंने कहा, हमारे ही घरों के लड़के ट्रेनों में तोड़फोड़ कर रहे हैं। पुलिस वाले भी बेबस दिख रहे हैं। टीटी तक डर के मारे अपना काला कोट उतारकर झोले में रख रहे हैं कि कहीं भीड़ उनकी पिटाई न कर दे। मैंने खुद देखा कि यह सब करने वाले 15 से 20 साल के युवा हैं, जो बिना किसी डर के तोड़फोड़ कर रहे हैं।
भगदड़ में मौतें, लेकिन कोई सही आंकड़ा नहीं
महाकुंभ के दौरान भगदड़ की घटनाएं भी सामने आईं। अफजाल अंसारी ने इस पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, भगदड़ में कितने लोग मारे गए, इसका सही आंकड़ा किसी के पास नहीं है। सरकार कुछ और बता रही है, लेकिन हकीकत कुछ और है। जो लोग वहां से लौट रहे हैं, वे मौत का खौफनाक मंजर बयान कर रहे हैं।
बयान पर मचा बवाल
अंसारी के इस बयान के बाद सियासी माहौल गरमा गया है। कई लोगों ने उनकी बातों का समर्थन किया, तो कई ने उनकी कड़ी आलोचना की। कुछ का कहना है कि उन्होंने कुंभ जैसे धार्मिक आयोजन का मजाक उड़ाया है, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि उन्होंने ट्रेनों में हो रही बदइंतजामी और भगदड़ जैसी घटनाओं की ओर सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश की है।