Delhi News: दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर लोग हैरान हैं। दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने तुषार बिष्ट नाम के एक 23 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने 700 से ज्यादा लड़कियों और महिलाओं को डेटिंग ऐप्स और सोशल मीडिया के जरिए फंसाया और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठे।
कैसे काम करता था आरोपी
पुलिस के मुताबिक, तुषार खुद को अमेरिकी या ब्राजीलियन मॉडल बताकर बम्बल और स्नैपचैट जैसे डेटिंग ऐप्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाता था। वह ब्राजील के किसी मॉडल की तस्वीरें और वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करता था, ताकि लोग उस पर यकीन कर लें।
18 से 30 साल की महिलाएं उसके निशाने पर होती थीं। पहले वह उनसे बातचीत करता, फिर धीरे से दोस्ती बढ़ाकर उनका भरोसा जीतता। जब महिलाएं उस पर पूरी तरह भरोसा कर लेतीं, तो वह उनकी निजी तस्वीरें और वीडियो हासिल कर लेता। इसके बाद वह उन्हें धमकाने लगता कि अगर पैसे नहीं दिए तो उनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देगा।
700 से ज्यादा महिलाएं बनीं शिकार
जांच में सामने आया कि तुषार ने 500 से ज्यादा महिलाओं से बम्बल पर और 200 से ज्यादा महिलाओं से स्नैपचैट व व्हाट्सऐप पर बात की थी। उसके फोन से कई महिलाओं की निजी तस्वीरें, वीडियो और पैसों के लेन-देन से जुड़े सबूत मिले हैं। पुलिस ने उसके पास से 13 क्रेडिट कार्ड भी बरामद किए, जिनका वह ठगे गए पैसे को ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल करता था।
कैसे हुआ खुलासा
यह मामला तब सामने आया जब दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने 13 दिसंबर को साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। छात्रा ने बताया कि वह इस साल की शुरुआत में बम्बल ऐप पर तुषार के संपर्क में आई थी। कुछ समय बाद तुषार ने उसे फंसा लिया और फिर ब्लैकमेल करने लगा। लड़की ने परेशान होकर अपने परिवार को बताया, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी
दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने शकरपुर इलाके से तुषार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, वह ब्लैकमेलिंग से लाखों रुपये कमा चुका है। डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि तुषार बहुत मीठी बातें कर लड़कियों का भरोसा जीत लेता था और फिर उन्हें जाल में फंसा लेता था।
ऐसे बचें साइबर ठगों से
इस घटना ने ऑनलाइन डेटिंग और सोशल मीडिया पर बढ़ते साइबर अपराधों की गंभीरता को दिखा दिया है। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि अजनबियों से ऑनलाइन ज्यादा न घुलें-मिलें और अपनी निजी जानकारी शेयर करने से बचें।
यह घटना एक चेतावनी है कि सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स पर सतर्क रहना बेहद जरूरी है, क्योंकि साइबर ठग नए तरीके से लोगों को फंसा रहे हैं।