Mahakumbh 2025 : अब तक महाकुंभ में 50 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं, और इस अवसर पर हर किसी के हाथ में मोबाइल होता है। इस वजह से यह जानना मुश्किल हो जाता है कि कौन किसका वीडियो बना रहा है और किसकी तस्वीर खींची जा रही है। हम इस रिपोर्ट में एक खतरनाक प्रवृत्ति पर चर्चा करेंगे, जिसमें महाकुंभ के नाम पर महिलाओं के नहाने के वीडियो और तस्वीरें बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। यही नहीं, इन वीडियो को बेचकर पैसे भी कमाए जा रहे हैं।
वायरल हो रही फोटो, वीडियो
भीड़ में एक लड़की नदी में स्नान कर रही है और बिना यह जाने कि उसका कुर्ता पीछे से उठ गया है, कोई व्यक्ति उसका वीडियो बना रहा है और जानबूझकर उस हिस्से पर फोकस कर रहा है। ऐसे वीडियो अब सोशल मीडिया पर #mahakumbh2025, #gangasnan और #prayagrajkumbh जैसे हैशटैग्स के साथ साझा किए जा रहे हैं। एक और खतरनाक पहलू यह है कि इन वीडियो के जरिए महिलाओं के नहाने के वीडियो को पोर्नोग्राफिक कंटेंट वाले टेलीग्राम चैनलों तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
चल रहा है खरीदने-बेचने का खेल
यहां यह उल्लेख करना जरूरी है कि इनमें से कई वीडियो और तस्वीरें असल में पुरानी हैं और ये कुंभ से संबंधित नहीं हैं, फिर भी इन्हें कुंभ के नाम पर शेयर किया जा रहा है। कुछ लोगों ने तो इन वीडियो का एक पूरा संग्रह बना लिया है और ऐसे अकाउंट्स में 50 से ज्यादा वीडियो पाए गए हैं। सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली बात यह है कि टेलीग्राम पर इस तरह के वीडियो खरीदने-बेचने का एक बड़ा खेल चल रहा है। 12 से 18 फरवरी के बीच “open bathing” जैसे शब्दों की सर्च संख्या में तेजी आई है। कुछ टेलीग्राम चैनल खुलेआम इस तरह के वीडियो बेचने का दावा करते हैं और पैसे लेकर इन वीडियो का बड़ा संग्रह उपलब्ध कराते हैं।
यह भी पढ़ें : You tube की वजह से खतरे में आया Google, रुस ने क्यों लगाया 36 लाख का जुर्माना ?
ऐसे चैनल्स के नाम हैं “Ganga river open bathing group,” “Hidden bath videos group,” और “Open bath videos group,” जहां इन वीडियो को एक्सेस करने के लिए पैसे दिए जाते हैं। इन चैनल्स पर महिला के नहाते हुए वीडियो के साथ-साथ अस्पतालों में महिलाओं के चेकअप से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी शेयर किए जाते हैं। यह स्थिति गंभीर और खतरनाक है, और इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।