नई दिल्ली ऑनलाइन खेल डेस्क। आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी का शंखनाद हो चुका है। बृहस्पतिवार को भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम ने ने 228 रन बनाए। चोट के बाद टीम में वापसी करने वाले मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी की और पांच विकेट अपने नाम किए। एक वक्त बांग्लादेश की टीम 45 रनों पर अपने 5 विकेट गवां दिए थे। फिर तौदीह हृदय ने शतक लगा दिया। उन्होंने छठे विकेट के लिए जाकेर अली के साथ 153 रनों की साझेदारी बनाई। अंत में टीम 228 रनों तक पहुंचने में सफल रही।
हृदोय ने पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्रुप ए मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गुरुवार को बांग्लादेश को 49.4 ओवर में 228 रन पर समेटते हुए वनडे में अपना छठा पांच विकेट लेकर आईसीसी टूर्नामेंट में एक बार फिर छा गए। उन्होंने 10 ओवर में शानदार प्रदर्शन किया और अंत में आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में अपना पांचवां विकेट लिया। हर्षित राणा ने उनका अच्छा साथ दिया और 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि अक्षर पटेल ने 43 रन देकर 2 विकेट चटकाए। बांग्लादेश की तरफ से तौहीद हृदॉय और जैकर अली ने 154 रनों की साझेदारी की। जकर ने 114 गेंदों पर 68 रन बनाए, जबकि हृदोय ने 118 गेंदों पर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया।
रोहित शर्मा ने पूरे किए 11 हजार रन
बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने 36 गेंद में 41 रनों की पारी खेली और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल रोहित शर्मा सबसे तेज वनडे में 11000 रन पूरा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन बन गए हैं। रोहित ने वनडे करियर की 261वीं पारी में यह कमाल किया। इस मामले में रोहित शर्मा ने भारत के ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है। सचिन अब तीसरे स्थान पर हैं। सचिन ने 276 वनडे पारियों में 11000 रन के आंकड़े को पार किया था। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज विराट कोहली के नाम है। विराट कोहली ने सिर्फ 222 वनडे पारियों में यह कारनामा किया था।
पहली बार शतक जड़ने का कारनामा
बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल ने एक शतकीय पारी खेली और टीम इंडिया को जीत तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान मैदान के चारों ओर रन बनाए। शुभमन गिल ने 100 रन का आंकड़ा छूने के लिए 125 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। शुभमन गिल ने आईसीसी इवेंट में पहली बार शतक जड़ने का कारनामा किया। इसके अलावा ये उनके वनडे करियर का 8वां शतक है। शुभमन गिल ने वनडे की पिछली 4 पारियों में 50$ रन का आंकड़ा भी पार किया है, जो दर्शाता है कि वह इस समय कितनी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
8 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए
शुभमन ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वह सबसे कम पारियों में भारत की ओर से वनडे में 8 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 51 वनडे पारियों में ये कारनामा किया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम था। उन्होंने 57 वनडे पारियों में 8 शतक लगाए थे। शुभमन गिल इस शतक के साथ सचिन तेंदुलकर की एक खास लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं। दरअसल, वह चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मुकाबले में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बने हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद कैफ और शिखर धवन ये कारनामा कर चुके हैं।
5वीं बार एक पारी में 5 विकेट लिए
आईसीसी इवेंट्स में पहले से ही अपनी गेंदबाजी से कई रिकॉर्ड्स बना चुके मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी इस कमाल को जारी रखते हुए पहले मैच में ही विकेटों की झड़ी लगाते हुए अपने रिकॉर्ड को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया। शमी ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स में 5वीं बार एक पारी में 5 विकेट लिए। बता दें, वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के बाद चोटिल हुए मोहम्मद शमी एक साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर रहे। अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद तुरंत ही शमी ने अपनी रफ्तार की धार से बल्लेबाजों को फिर से चित कर दिया है।
200 वनडे विकेट भी पूरे किए
टीम इंडिया के लिए 2013 में डेब्यू करने वाले मोहम्मद शमी 12 साल के अपने करियर में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेलने उतरे थे। 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्क्वॉड में रहकर भी शमी को खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन इस बार वो टीम के मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में उतरे हैं और स्टार पेसर ने निराश नहीं किया। चैंपियंस ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में ही शमी ने बांग्लादेश की आधी टीम को अकेले ही निपटा दिया और टीम इंडिया को जोरदार शुरुआत दिलाई। भारतीय पेसर ने 104 वनडे मैचों में 200 वनडे विकेट भी पूरे किए।