लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। ‘फेराफेरी’ कर तिजोरी भरने वालों के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग ने ऑपरेशन लांच किया हुआ है। कानपुर, लखनऊ, कन्नौज के बाद अब आईटी ने शाहजहांपुर और लखीनपुरखीरी में बड़ी कार्रवाई की है। यहां के जानें-माने सोना कारोबारी काशीनाथ सेठ ज्वेलर्स के ठिकानों पर लखनऊ की इनकम टैक्स विभाग की कई टीमों ने फिल्म रेड की तर्ज पर छापा मारा। 65 अफसरों ने एक साथ शाहजहांपुर और लखीमपुर खीरी में छापेमारी की कार्रवाई की। ये छापेमारी 36 घंटे से जारी है। अफसर रात को ऑफिस के बजाए ज्वलर्स के शोरूम में ही रूके और यहीं पर खाना खाया।
दो जनपदों पर आईटी की रेड
लखनऊ की आईटी के करीब 65 अफसरों ने शाहजहांपुर और लखीमपुरखीरी में काशीनाथ सेठ ज्वेलर्स के शोरूम और ठिकानों में छापा मारा। आयकर विभाग की टीम दूसरे दिन शुक्रवार को भी डेरा जमाए रही। 36 घंटे भी शहर में लाला काशीनाथ सेठ ज्वेलर्स के शोरूम समेत रानीगंज स्थित एकता ट्रेडर्स पर आयकर टीम की जांच जारी है। जांच करने के लिए शुक्रवार को 22 सदस्यीय फॉरेंसिक टीम भी पहुंची।
पहले दिन शाहजहांपुर में रेड
शाहजहांपुर में प्रसिद्ध सर्राफा व्यवसायी लाला काशीनाथ सेठ ज्वैलर्स के शोरूम में आयकर विभाग की टीम ने जांच शुरू की है। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे आईटी विभाग के 35 से 40 अधिकारियों की टीम अचानक शोरूम पहुंची। टीम ने शोरूम में प्रवेश करते ही सभी प्रवेश द्वार बंद कर दिए। सूत्रों के अनुसार, कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं। कार्रवाई से आसपास के सर्राफा व्यापारियों में हड़कंप मच गया। वहीं आयकर विभाग की टीम या लाला काशीनाथ सेठ ज्वैलर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
पहले-दूसरे दिन भी जारी रहा एक्शन
आईटी की छापेमारी लखीमपुर खीरी में भी हुई। बृहस्पतिवार को लखनऊ से आई आयकर विभाग की टीम दूसरे दिन शुक्रवार को भी डेरा जमाए रही। आयकर विभाग की टीम को जिले में आए करीब 36 घंटे हो चुके हैं। आयकर अधिकारी शहर के दो अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक कचेहरी रोड स्थित लाला काशीनाथ सेठ ज्वेलर्स पर बृहस्पतिवार रात टीम के लोग शोरूम पर ही ठहरे रहे। सुबह होते ही जांच फिर से शुरू हुई।
एकता ट्रेडर्स के ठिकानों पर रेड
उधर, एकता ट्रेडर्स जिनका तेल और घी का काम है, उनके यहां भी आईटी टीम रात में रुकी और सुबह होते ही जांच फिर से शुरू कर दी। आयकर विभाग की टीम जरूरी दस्तावेज व मोबाइल, लैपटॉप आदि की जांच पड़ताल कर रही है। अभी तक जांच में क्या निकल कर आया है, इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है। आयकर विभाग के स्थानीय अधिकारी भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि एकता ट्रेडर्स के ठिकानों से कर चोरी पकड़ी गई है। आईअी ने कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
यहां भी आईटी की छापेमारी
मोहम्मदी में आयकर की टीम ने गुप्ता मेडिकल स्टोर व पंकज किराना इंटरप्राइजेज पर जांच पड़ताल की। इस कार्रवाई से कस्बे में खलबली मची रही। अधिकांश दुकानदारों ने शुक्रवार को भी अपनी दुकानें बंद रखी। आयकर टीम ने गुप्ता मेडिकल स्टोर व स्टोर मालिक के आवास पर जांच की। उधर, पंकज किराना की दोनों दुकानों पर जांच पड़ताल की गई। लखनऊ, बनारस, अलीगढ़ व आगरा की टीमें आयकर विभाग के अधिकारी आलोक के नेतृत्व में जांच कर रहीं हैं।
दाल वालों के ठिकानों पर भी रेड
गोला गोकर्णनाथ के कुम्हारन टोला स्थित राकेश गुप्ता दाल वालों के यहां आयकर विभाग की टीम दूसरे दिन भी रुकी हुई है। आयकर की टीम फोन, लैपटॉप व अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच करती रही। नगर के बडे़ व्यापारी के यहां छापा पड़ने से अन्य व्यापारियों में खलबली की स्थिति बनी हुई है। कुछ व्यापारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी करनी चाही, तो टीम ने मना कर दिया।










