Delhi Assembly Live: दिल्ली विधानसभा में आज CAG रिपोर्ट पर चर्चा हो रही है, जिससे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नई शराब नीति से दिल्ली सरकार को 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। बीजेपी इस मुद्दे पर हमलावर है और केजरीवाल को घेरने की तैयारी में है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग ही इस घोटाले में शामिल थे। दिलचस्प यह है कि आज जब इस रिपोर्ट पर बहस होगी, तब AAP के 21 विधायक सदन से नदारद रहेंगे, क्योंकि उन्हें हंगामे के चलते तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है।
CAG रिपोर्ट पर AAP और बीजेपी आमने-सामने
मंगलवार को पेश की गई CAG रिपोर्ट में कहा गया कि अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा लागू की गई शराब नीति से सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ। बीजेपी का दावा है कि इस रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि घोटाला हुआ और इसमें केजरीवाल की भूमिका संदिग्ध है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि अब अरविंद केजरीवाल पर कानूनी शिकंजा कस सकता है। वहीं, AAP ने इस रिपोर्ट को झूठा करार देते हुए कहा कि असल घोटालेबाज बीजेपी के लोग ही हैं। पार्टी का आरोप है कि शराब नीति को लेकर बीजेपी नेताओं ने ही दलाली की और अब आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।
Delhi Assembly से नदारद रहेंगे AAP के 21 विधायक
Delhi Assembly में आज CAG रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के 21 विधायक गैरमौजूद रहेंगे। दरअसल, 25 फरवरी को विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान AAP विधायकों ने सदन में हंगामा किया था। वे सीएम ऑफिस से अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। इस हंगामे के बाद विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने इन 21 विधायकों को तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिया, जिसके कारण वे आज की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
डिप्टी स्पीकर के लिए मोहन सिंह बिष्ट का नाम
Assembly में आज डिप्टी स्पीकर का भी चुनाव होगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मुस्तफ़ाबाद से बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव रखेंगी। बीजेपी ने पहले ही उनके नाम को मंजूरी दे दी है। सोमवार को विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा का स्पीकर चुना गया था, जिसके बाद से डिप्टी स्पीकर को लेकर अटकलें लग रही थीं। अब यह तय हो गया है कि यह पद बीजेपी के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह बिष्ट को मिलेगा।
Delhi assembly cag report Live Update: जाने पल पल का हाल
Delhi Assembly Live: दिल्ली विधानसभा के बाहर हंगामा, AAP विधायकों का जोरदार प्रदर्शन
पुलिस और AAP विधायकों के बीच तनातनी
दिल्ली विधानसभा के बाहर आज जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। AAP विधायकों को विधानसभा में जाने से रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए, जिसके बाद आप नेताओं और पुलिस के बीच तनाव बढ़ गया।
भाजपा सरकार पर तानाशाही का आरोप
AAP विधायकों ने भाजपा सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया और जोरदार नारेबाजी की। उनका कहना है कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।
भारी पुलिस बल तैनात, माहौल गर्म
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए विधानसभा के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। लगातार बढ़ते हंगामे के चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया है, जिससे दिल्ली की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।