Siddharth-Kiara : बी-टाउन के सबसे चर्चित कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। कियारा ने एक खास सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस खुशखबरी को साझा किया, जिससे फैंस बेहद उत्साहित हो गए हैं।कियारा और सिद्धार्थ ने साल 2023 में भव्य तरीके से शादी की थी। करीब 2-3 साल तक एक-दूसरे को गुपचुप डेट करने के बाद दोनों ने 7 फरवरी को राजस्थान में एक रॉयल वेडिंग की थी। शादी के दो साल बाद अब यह जोड़ी अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रही है।
इंस्टाग्राम पोस्ट से दी गुड न्यूज
28 फरवरी को कियारा ने एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की। उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें सिद्धार्थ और वह एक नन्हे मोजे को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ कियारा ने कैप्शन में लिखा, “हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा, जल्द आ रहा है।
View this post on Instagram
इस खबर के सामने आते ही फैंस खुशी से झूम उठे और सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। एक यूजर ने कमेंट किया, “बेबीज को एक बेबी होने जा रहा है!” वहीं, दूसरे ने लिखा, “आप दोनों को ढेर सारी बधाइयां, नजरबट्टू!
#KiaraAdvani and #SidharthMalhotra announce their #pregnancy #SidharthMalhotra #pregnancy #GoodBadUglyTeaser #KanganaRanaut #vikrantgupta #SidraFamily #KiaraAdvani pic.twitter.com/ftjm51WuSG
— kirtika tyagi (@kirtikatyagii) February 28, 2025
हाल ही में मनाई थी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी
21 दिन पहले ही इस स्टार कपल ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की थी। कियारा ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी ब्राइडल एंट्री से लेकर जिम में सिद्धार्थ के साथ वर्कआउट करने तक की झलक थी। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा था, कि “कैसे यह शुरू हुआ और कैसे चल रहा है, हर चीज में मेरे पार्टनर को हैप्पी एनिवर्सरी! लव यू सिद्धार्थ।
शेरशाह के सेट से शुरू हुई थी लव स्टोरी
कियारा और सिद्धार्थ की प्रेम कहानी फिल्म शेरशाह के सेट पर शुरू हुई थी। ऑन-स्क्रीन रोमांस के साथ-साथ दोनों का प्यार रियल लाइफ में भी परवान चढ़ा। हालांकि, उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा था। शादी के बाद ही दोनों अपने प्यार का खुलकर इजहार करने लगे। अब जब यह कपल अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिए तैयार है, फैंस बेसब्री से उनके नन्हे मेहमान के आने का इंतजार कर रहे हैं।