Holi Special Trains 2025,होली का त्योहार आते ही लोग अपने घर जाने की तैयारी करने लगते हैं, और ऐसे में ट्रेन से सफर करना सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें सेंट्रल रेलवे द्वारा चलाई जाएंगी और अलग-अलग रूट्स पर संचालित होंगी।
रेलवे ने यूपी, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के बीच इन ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई है। यात्रियों की सुविधा के लिए स्लीपर और थर्ड एसी कोच की संख्या भी बढ़ाई जाएगी, ताकि सफर आरामदायक हो सके।
किन रूट्स पर चलेंगी ये ट्रेनें
23 फरवरी से कई जोनल रेलवे ने 30 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। ये ट्रेनें दिल्ली से पटना, दरभंगा, वाराणसी, गोरखपुर, भुवनेश्वर, कानपुर, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई, लखनऊ, देहरादून, गुवाहाटी, भोपाल, बिहार और झांसी जैसे शहरों के लिए चलाई जा रही हैं।
पिछले साल की तुलना में इस बार ज्यादा trains
पिछले साल 600 से ज्यादा होली स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं, लेकिन इसके बावजूद यात्रियों को भारी भीड़ का सामना करना पड़ा था। इस बार रेलवे 700 तक स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है। इसके अलावा, 28 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों की भी घोषणा की गई है। कुछ ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन पहले ही शुरू हो चुका है।
बिहार और यूपी जाने वाली trains
होली पर बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेनों की टिकटें तेजी से बुक हो रही हैं। देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (15002) में 1 मार्च के लिए 117 वेटिंग, 8 मार्च के लिए 106 वेटिंग और 15 मार्च के लिए 56 वेटिंग है। भीड़ को देखते हुए रेलवे जल्द ही इन रूट्स पर नई स्पेशल ट्रेनें शुरू करने वाला है।
मुंबई से भी कई स्पेशल trains
मुंबई से भी कई होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेलवे के अनुसार, ये ट्रेनें मुंबई से मऊ, दानापुर, बनारस, तिरुवनंतपुरम, पुणे से गाजीपुर, दानापुर, हजरत निजामुद्दीन और जबलपुर से दानापुर के बीच चलेंगी।
मुंबई से कुछ खास स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल
ट्रेन संख्या 01469 (वीकली स्पेशल) 11 मार्च और 18 मार्च को पुणे से दोपहर 3:50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:30 बजे नागपुर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 01470 (वीकली स्पेशल) 12 मार्च और 19 मार्च को नागपुर से सुबह 8 बजे चलकर उसी दिन रात 11:30 बजे पुणे पहुंचेगी।
CSMT-नागपुर-CSMT साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 मार्च, 11 मार्च, 16 मार्च और 18 मार्च को रात 12:20 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से रवाना होकर दोपहर 3:10 बजे नागपुर पहुंचेगी।
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी टिकट पहले से बुक कर लें, ताकि सफर के दौरान किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।