नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। आईसीसी वनडे चैंपियंस ट्रॉफी ICC ODI Champions Trophy का एक अहम मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम Dubai International Cricket Stadium में INDIA और न्यूजीलैंड New Zealand के बीच खेला गया। कीवी New Zealand कैप्टन ने टॉस जीतकर भारत INDIA को पहले बल्बेबाजी करने का न्योता दिया। श्रेयस अय्यर Shreyas Iyer की 79 रन की पारी के बदौलत ‘रोहित एंड कंपनी’ 249 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे न्यूजीलैंड New Zealand बैटर्स ने स्पिनर्स गेंदबाजों के आगे सरेंडर कर दिया और पूरी टीम 205 रनों पर आलआउट हो गई। वनडे डेब्यू वरुण चक्रवर्ती Varun Chakraborty ने पांच विकेट लेकर एक नया कीर्तिमान गढ़ा। जबकि कीवी टीम की तरफ से सिर्फ विलियम्स ken williams ने 81 रन बनाए।
भारत ने बनाए 249 रन
आईसीसी वनडे चैंपियंस ट्रॉफी का लीग मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में नौ विकेट पर 249 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए केन विलियमसन ने 81 रन बनाए, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड एक समय अच्छी स्थिति में था, लेकिन वरुण ने दमदार प्रदर्शन कर भारत के पक्ष में रुख पलट दिया। भारत की ओर से वरुण के अलावा कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।
मैट हेनरी ने लिए 5 विकेट
टॉस हारने के साथ ही भारत की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। टीम इंडिया ने जल्द ही तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद श्रेयस और अक्षर पटेल ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। भारत के लिए श्रेयस ने 79 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 45 रन, अक्षर पटेल ने 42 रन, केएल राहुल ने 23 रन, रवींद्र जडेजा ने 16, कप्तान रोहित शर्मा ने 15 रन बनाए। अपना 300वां वनडे मैच खेल रहे विराट कोहली ने 11, मोहम्मद शमी ने 5 और शुभमन गिल ने दो रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी 42 रन देकर पांच विकेट झटके। काइल जैमिसन, विलियम ओ रुर्के, मिचेल सैंटनर और रचिन रवींद्र को एक-एक विकेट मिला।
वरुण चक्रवर्ती ने लिए 5 विकेट
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के दमदार प्रदर्शन से भारत ने ग्रुप ए के अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया। भारत का ग्रुप चरण में अजेय अभियान जारी रहा और टीम ने तीनों मैच जीतकर ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए इस चरण का अंत किया। भारत के लिए वरुण ने शानदार प्रदर्शन किया और 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट झटके। यह किसी भारतीय गेंदबाज का चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वरुण का चैंपियंस ट्रॉफी में यह पहला ही मैच था और वह चमक बिखेरने में सफल रहे।
आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत
कीवी टीम के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर ने 28 रन, टॉम लाथम ने 14, डेरिल मिचेल ने 17, विल यंग ने 22, रचिन रवींद्र ने 6, ग्लेन फिलिप्स ने 12 और मैट हेनरी ने दो रन बनाए। काइल जैमिसन नौ रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत का सामना अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से चार मार्च को दुबई में होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही थी। वहीं, एक अन्य सेमीफाइनल में पांच मार्च को न्यूजीलैंड की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से लाहौर में होगी। अगर भारतीय टीम आस्ट्रेलिया को हराती है तो फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा।
शमी से आगे निकले वरुण चक्रवर्ती
वरुण ने इस मामले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में ही 53 रन देकर पांच विकेट लिए थे। चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड के नाम है जिन्होंने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 52 रन देकर छह विकेट लिए थे। वहीं, इस टूर्नामेंट में किसी भारतीय गेंदबाज का यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड रवींद्र जडेजा के नाम है जिन्होंने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
भारत ने खिलाए 4 स्पिनर
दिलचस्प बात यह है कि भारत इस मुकाबले में चार स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरा था। भारतीय टीम को चार स्पिनर उतारने का फायदा मिला क्योंकि न्यूजीलैंड के नौ विकेट स्पिनरों ने ही झटके। भारत की ओर से मोहम्मद शमी एकमात्र गेंदबाज रहे जो खाली हाथ रहे। चैंपियंस ट्रॉफी में यह पहला अवसर है जब स्पिनरों ने किसी मैच में नौ विकेट लिए हैं। भारत ने इस मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ा जिनके स्पिनरों ने 2017 में केन्या के खिलाफ आठ विकेट लिए थे। न्यूजीलैंड की ओर से विलियमसन के अलावा कोई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका।