Delhi Budget : भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री बनीं। दिल्ली के बजट को लेकर सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि दिल्ली का बजट 24 मार्च से 26 मार्च के बीच पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बजट में सभी वर्गों के सुझावों को शामिल कर एक विकसित दिल्ली का बजट पेश किया जाएगा।
महिला सम्मान योजना के साथ-साथ हमारे सभी वादों को भी बजट में जगह दी जाएगी। सीएम ने 5 मार्च को सभी महिला संगठनों के संवाद के लिए विधानसभा बुलाया है, ताकि वे भी बजट पर अपने सुझाव दे सकें।
Hon'ble CM Smt. @gupta_rekha is addressing a Press Conference. https://t.co/hpl8OM6s9J
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) March 3, 2025
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि वे विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से संवाद कर उनके सुझावों को बजट में शामिल करेंगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि संकल्प पत्र में किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे। बजट पर सुझाव जानने के लिए सीएम ने व्हाट्सएप नंबर 9999962025 जारी किया है।