Ranveer Allahabadia : ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद में चर्चित यूट्यूबर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर अल्लाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनके शो ‘द रणवीर शो’ को जारी रखने की अनुमति दे दी है, लेकिन कुछ शर्तों के साथ।
सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि शो को पब्लिश करते समय मर्यादा और नैतिकता का ध्यान रखा जाए। इसके लिए रणवीर अल्लाहबादिया को एक अंडरटेकिंग देनी होगी, जिसमें वह यह सुनिश्चित करेंगे कि कार्यक्रम का कंटेंट सभी उम्र के दर्शकों के लिए उपयुक्त हो और नैतिक मूल्यों के अनुरूप बना रहे।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह भी कहा कि इस शो से 280 लोगों की आजीविका जुड़ी हुई है, इसलिए इसे पूरी तरह से रोकना उचित नहीं होगा। इसी आधार पर अदालत ने शो को सशर्त जारी रखने की अनुमति दी है।
विदेश यात्रा पर कोई राहत नहीं
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया की विदेश यात्रा पर कोई राहत नहीं दी है। अदालत ने स्पष्ट किया कि जब तक वह जांच में पूरा सहयोग नहीं देते, तब तक इस अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।
इसके साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने इस विवाद के बीच केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए एक अहम आदेश दिया है। कोर्ट ने केंद्र से ऑनलाइन कंटेंट के नियमन (रेगुलेशन) की आवश्यकता पर विचार करने को कहा और इस मुद्दे पर संबंधित पक्षों से राय लेने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि रणवीर अल्लाहबादिया ने कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके कारण विवाद खड़ा हुआ और उनके खिलाफ कई तरह की पाबंदियां लगाई गई थीं। अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से उन्हें आंशिक राहत जरूर मिली है।