नई दिल्ली ऑनलाइन खेल डेस्क। आईपीएल सीजन 2025 (इंडियन प्रीमियर लीग) से टीक पहले कोलकाता नाइट राइडस फ्रेंचाइजी ने बड़ा ऐलान किया है। फ्रेंचाइजी ने केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे को सौंपी है। जबकि वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। केकेआर की तरफ से टी20 मैचों के अजिंक्य रहाणे 9वें कैप्टन हैं। उनसे पहले सौरव गांगुली (27 मैच), ब्रेंडन मैक्कुल (13 मैच), गौतम गंभीर (122 मैच), जैक्स कैलिस (2 मैच), दिनेश कार्तिक (37 मैच), इयोन मॉर्गन (24 मैच), श्रेयस अय्यर (29 मैच) और नीतीश राणा (14 मैच) कप्तानी कर चुके हैं।
अजिंक्य रहाणे के लिए ये एक बड़ा मौका
आईपीएल 2025 का शंखनाद कुछ दिनों के बाद होने वाला है। उससे ठीक पहले केकेआर ने बड़ा दांच चला है। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को केकेआर का कप्तान बनाया है। वहीं वेंकटेश अय्यर अब टीम के उप कप्तान होंगे। बता दें, अजिंक्य रहाणे दूसरी बार इस टीम का हिस्सा बने हैं। इससे पहले वह 2022 में भी इस केकेआर का हिस्सा थे। वहीं, इस बार मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अजिंक्य रहाणे पर 1.5 करोड़ रुपए खर्च किए थे। यानी केकेआर ने उन्हें बेस प्राइज पर ही खरीद लिया था। ऐसे में अजिंक्य रहाणे के लिए ये एक बड़ा मौका रहने वाला है।
खिताब की रक्षा करने में सफल होंगे
इस ऐलान के दौरान केकेआर के सीईओ,वेंकी माईसोर ने कहा, ‘हमें खुशी है कि हम अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी को कप्तान बना रहे हैं, जो अपनी नेतृत्व क्षमता और अनुभव से टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। वहीं, वेंकटेश अय्यर भी केकेआर के लिए एक अहम खिलाड़ी रहे हैं और उनमें नेतृत्व के गुण हैं। हमें विश्वास है कि यह दोनों मिलकर हमारी टीम की दिशा सही तरह से तय करेंगे और हम अपने खिताब की रक्षा करने में सफल होंगे।
कप्तानी मिलना मेरे लिए सम्मान की बात
दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे ने कहा, केकेआर की कप्तानी मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है, जो आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक है। हमारे पास एक बेहतरीन और संतुलित टीम है। मैं सभी खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं और अपने खिताब की रक्षा करने के इस चुनौती को स्वीकार करता हूं। अजिंक्य ने आगे कहा कि हम पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगे। सभी खिलाड़ी शानदार हैं और इसबार हम केकेआर को आईपीएल की ट्रॉफी जितवाएंगे।