लखनऊ ऑनलाइन डेरूक। एसडीएम के फैसले से नाराज होकर सहारनपुर में 60 साल के किसान ने पुलिस की मौजूदगी में खुद को आग लगा ली। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने जान जोखिम मे डालकर आग पर पाया काबू। आग मे झूलसे किसान को मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी व्योम बिंदल के अलावा एसडीएम सदर और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे।
पैमाइश जैन समाज के पक्ष में कर दी
मामला सहानपुर जिले के चिलकाना सुल्तानपुर का है। यहां जैन समाज और सिख समाज के डेरे की जमीन को लेकर पुराना विवाद है। आरोप है कि जैन समाज के लोगों ने डेरे की जमीन पर कब्जा कर ली। इस संबंध में सिख समाज के वेदप्रकाश ने शासन और प्रशासन से कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। एसडीएम सदर भी पूरा मामला जानने के बाद पीड़ित को केवल आश्वासन भर दे रहे थे। इसी बीच एसडीएम सदर थाना चिलकाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और डेरे की जमीन की पैमाइश जैन समाज के पक्ष में कर दी।
किसान ने किया आत्मदाह
इसके साथ ही मौके पर ताड़-बाड़ लगाने का काम शुरू हो गया। जिसके कारण किसान वेदप्रकाश नाराज हो गए और पुलिस की मौजूदगी में अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया। यह देखकर मौके पर हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से आग बुझाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। किसान की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद जिले के पुलिस-प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे। फिर अस्पताल जाकर डॉक्टर्स से किसान का हालचाल जाना।
कुछ इस तरह से बोले एसपी सिटी
इनसब के बीच किसान के परिवारवालों के साथ ग्रामीण भी आगबबूला हैं औरएसडीएम पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। मामले पर एसपी सिटी ब्योम बिंदल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करेगी और यदि बुजुर्ग के साथ कोई नाइंसाफी हुई है तो उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा। एसपी सिटी के मुताबिक यह मामला पहले से एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन है। इसी मामले में पैमाइश के बाद विवाद हुआ है।