IIFA OTT Awards 2025 winners list जयपुर में शनिवार को आईफा 2025 का भव्य आगाज हुआ, जहां फिल्मी सितारों की चमक देखने को मिली। करीना कपूर, शाहिद कपूर, करण जौहर और बॉबी देओल जैसे बड़े सितारे इस इवेंट में शामिल हुए। इस खास मौके पर ओटीटी कैटेगरी के अवॉर्ड्स भी दिए गए। नेटफ्लिक्स की फिल्म अमर सिंह चमकीला और प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पंचायत सीजन 3 ने बड़े खिताब अपने नाम किए। इनके अलावा भी कई कलाकारों और फिल्मों को पुरस्कार मिले।
आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 किसे मिला कौन सा अवॉर्ड
बेस्ट फिल्म: अमर सिंह चमकीला
बेस्ट एक्ट्रेस (फिल्म): कृति सेनन, दो पत्ती
बेस्ट एक्टर (फिल्म): विक्रांत मैसी, सेक्टर 36
बेस्ट डायरेक्शन (फिल्म): इम्तियाज अली, अमर सिंह चमकीला
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फिल्म): अनुप्रिया गोयनका, बर्लिन
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फिल्म): दीपक डोबरियाल, सेक्टर 36
बेस्ट ओरिजनल स्टोरी (फिल्म): कनिका ढिल्लों, दो पत्ती
सीरीज कैटेगरी में इनका रहा जलवा
बेस्ट सीरीज: पंचायत सीजन 3
बेस्ट एक्ट्रेस (सीरीज): श्रेया चौधरी, बंदिश बैंडिट्स सीजन 2
बेस्ट एक्टर (सीरीज): जितेंद्र कुमार, पंचायत सीजन 3
बेस्ट डायरेक्शन (सीरीज): दीपक कुमार मिश्रा, पंचायत सीजन 3
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (सीरीज): संजीदा शेख, हीरामंडी: द डायमंड बाजार
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (सीरीज): फैजल मलिक, पंचायत सीजन 3
बेस्ट ओरिजनल स्टोरी (सीरीज): कोटा फैक्ट्री सीजन 3
रियलिटी, डॉक्यूमेंट्री और म्यूजिक कैटेगरी में इनकी जीत
बेस्ट रियलिटी/नॉन-स्क्रिप्टेड सीरीज: फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री/डॉक्यूमेंट्री फिल्म: यो यो हनी सिंह: फेमस
बेस्ट टाइटल ट्रैक: अनुराग सैकिया, मिसमैच्ड सीजन 3 (इश्क है)
शोले की 50वीं सालगिरह पर खास आयोजन
आईफा अवॉर्ड्स 2025 में एक खास आयोजन किया गया, जहां बॉलीवुड की प्रतिष्ठित फिल्म शोले की 50वीं वर्षगांठ मनाई गई। इसके लिए जयपुर के प्रसिद्ध राज मंदिर सिनेमा में एक विशेष स्क्रीनिंग रखी गई है। इस कार्यक्रम में मशहूर एमएमए फाइटर एंथनी पेटिस भी शिरकत की।
स्टेज पर सितारों ने मचाया धमाल
इस बार कार्तिक आर्यन को आईफा अवॉर्ड्स 2025 को होस्ट करने की जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं, शाहरुख खान और करीना कपूर खान इस अवॉर्ड शो में शानदार परफॉर्मेंस देते नजर आए। करीना इस दौरान अपने दादा, महान फिल्म निर्देशक राज कपूर को श्रद्धांजलि भी अर्पित करी।