Kasganj News: इस वर्ष हिंदू समुदाय का पवित्र पर्व होली और मुस्लिम समाज की जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रही है। इसे देखते हुए कासगंज जिले के गंजडुंडवारा कस्बे में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एएसपी राजेश भारती और एडीएम आर.के. पटेल ने त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।
बैठक में एएसपी राजेश भारती ने कहा कि होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण सभी समुदायों को आपसी भाईचारा बनाए रखना चाहिए। उन्होंने लोगों (Kasganj News) से अफवाहों से दूर रहने और शांति व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया। साथ ही, शराब के सेवन को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शराब सही स्थान से ही खरीदें, अन्यथा यह घातक साबित हो सकती है। इस बात पर बैठक में मौजूद लोग मुस्कुरा उठे।
अनुमति के बिना किसी को न लगाएं रंग
एडीएम आर.के. पटेल ने भी सामाजिक सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अफवाहों (Kasganj News) से बचना चाहिए और कोई भी जानकारी तुरंत पुलिस को देनी चाहिए। बैठक में मौजूद गणमान्य लोगों से कस्बे और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में भी चर्चा की गई। बैठक में सभी से अनुरोध किया गया कि कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के किसी अन्य समुदाय के व्यक्ति को रंग न लगाए। पुलिस प्रशासन ने कहा कि त्योहार के दौरान यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
यह भी पढ़े: Car Selection: ब्लैक कार दिखती तो शानदार है, लेकिन खरीदने से पहले जान लें इसके नुकसान
बैठक में शामिल हुए अधिकारी
बैठक में क्षेत्राधिकारी आर.के. पांडेय, कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार, नगर पालिका लेखाकार श्रीकांत शर्मा, भारत गुप्ता, असीम सक्सेना, मोहम्मद फारुख वख्श, शमशुल इस्लाम, बबलू कुरैशी, आनंद वर्मा, के.के. मिश्रा, संजय, सभासद मनोज कुमार, भुवनेश शाक्य, दुर्गेश बघेल, अमित प्रकाश सहित कई गणमान्य नागरिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया कि होली और जुमे की नमाज को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं और किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।