(मोहसिन खान) नोएडा डेस्क। ऐसा लगता है कि यूपी में सियासत की धुरी मंदिर और मस्जिद के इर्द-गिर्द घूम रही है तभी तो कभी संभल तो कभी मथुरा के मामले गर्मा जाते है। लेकिन अब तो एक नया ही शिगूफा सामने आ गया, मुस्लिम युनिवर्सिटी (AMU) में मंदिर बनाने की मांग उठ गई कोई हिन्दु संगठन इस मांग को उठाता तो बात कुछ ओर होती लेकिन मुस्लिम युनिवर्सिटी में मंदिर बनाने की मांग को एक मुस्लिम महिला ने उठा दिया और एक नए मुद्दे को हवा दे दी मुस्लिम महिला के मंदिर बनाने की मांग करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लिए शायद तस्वीर कुछ ऐसी हो गई कि ‘बात होती तो गुलों की सह लेते हम, अब तो कांटों पर भी हक हमारा नहीं’
चलिए खबर की तह तक जाते है और आपको पूरा मामला बताते है कि आखिरकार वो मुस्लिम महिला कौन है जिसने एक बयान जारी किया और कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में हिन्दु छात्रों की आस्था का सम्मान करने के लिए एक मंदिर बनना चाहिए और वहां पर देवी देवताओं की मूर्तियां भी लगनी चाहिए। दरअसल एएमयू में होली खेलने को लेकर हुए विवाद के शांत होने के बाद अचानक से खुद को भाजपा नेत्री बताने वाली रूबी आसिफ खान मीडिया के सामने आई और कह गई कि अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में जिस तरह से वहां पर मुस्लिम समुदाय के छात्र नमाज़ पढ़ते है तो फिर हिन्दु छात्रों के लिए भी कैंपस में एक भव्य मंदिर बनना चाहिए, गणपति जी की मूर्ति भी होनी चाहिए और गणेश उत्सव सहित तमाम हिन्दु त्यौहारों को एएमयू कैंपस में हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए।
यह भी पढ़े: 4 करोड़ रूपए से अधिक का गन्ना डकार गए चूहे, ‘बेजुबान’ बने बाहुबली और स्थापित किया ‘साम्राज्य’
कौन है मंदिर की मांग करने वाली रूबी आसिफ खान
जाहिर तौर पर रूबी आसिफ खान के बयान के बाद अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी (AMU) में एक नई बहस को जन्म दे दिया है, हालाकि रूबी के बयान पर हिन्दु धर्म गुरूओं की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है। लेकिन यहां ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिरकार रूबी आसिफ खान कौन है, जो अचानक से सामने आती है और मुस्लिम युनिवर्सिटी में मंदिर बनाने की मांग करके सुर्खियों में आ जाती है। बता दें कि अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र की एडीए कॉलोनी की निवासी रूबी आसिफ खान बीजेपी महानगर के जयगंज मंडल महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष हैं। रूबी खान उस वक्त सुर्खियों में आई थी जब उन्होंने अपने घर पर गणपति स्थापित किए थे। इसके बाद वो कट्टपंथियों के निशाने पर आ गई थी और फिर उन्होंने पुलिस सुरक्षा में गणेश विसर्जन किया था।
रूबी के खिलाफ़ दारूल उलूम देवबंद से फतवे भी जारी हुए लेकिन वो इससे डरी नहीं और आरएसएस से मुस्लिम समुदाय के लोगो को जोड़ने का काम करती रही और अब उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी (AMU) में भव्य मंदिर बनाने और युनिवर्सिटी का नाम बदलकर अलीगढ़ विश्वविद्यालय करने की मांग कर डाली, वहीं रूबी आसिफ खान ने चेतावनी दी कि अगर उनकी यह मांग पूरी नहीं की जाती तो वह बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने की योजना बना सकती हैं। ऐसे में उनके इस बयान को कई बीजेपी नेताओं का समर्थन भी मिल रहा है,यानी फिर से एक नई बहस।