Pakistan train hijack: सुरंग में फंसी हाईजैक ट्रेन! 182 यात्री बंधक, 20 सैनिकों की निर्मम हत्या… पाकिस्तान कर रहा एयर स्ट्राइक की तैयारी
पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक ट्रेन को हाईजैक कर 120 यात्रियों को बंधक बनाने का दावा किया है। घटना बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में हुई, जहां क्वेटा से कराची जा रही ट्रेन को आतंकवादियों ने रोक लिया।
Pakistan train hijack: बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक ट्रेन को हाईजैक कर पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। BLA के अनुसार, इस ट्रेन में सवार 182 यात्रियों को बंधक बना लिया गया है और अब तक 20 पाकिस्तानी सैनिकों की निर्मम हत्या की जा चुकी है। इतना ही नहीं, उन्होंने एक पाकिस्तानी ड्रोन को भी मार गिराने का दावा किया है।
BLA ने अपना बयान जारी कर शहबाज सरकार को खुली चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तानी सेना ने उन पर हमला किया, तो वे सभी बंधकों को मौत के घाट उतार देंगे। BLA के प्रवक्ता ने यह भी साफ कर दिया है कि यदि एयर स्ट्राइक नहीं रोकी गई, तो अगले एक घंटे में सभी बंधकों की हत्या कर दी जाएगी।
पाकिस्तान की सेना और पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन खबरें हैं कि पाक सेना इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए एयर स्ट्राइक की तैयारी कर रही है। एयर एसेट्स भी तैनात किए जा चुके हैं।
पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दहशत फैला दी है। खबर है कि संगठन ने एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया है और करीब 120 यात्रियों को बंधक बना लिया है। घटना बलूचिस्तान प्रांत में हुई है, जहां आतंकवादियों ने ट्रेन पर धावा बोल दिया।
बलूचिस्तान एक बार फिर हिंसा की आग में झुलस उठा है, जहां बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 450 यात्रियों से भरी जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया। ये खतरनाक हमला बोलान के मस्काफ इलाके में हुआ, जब ट्रेन सुरंग के भीतर से गुजर रही थी। अचानक हुए इस हमले में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन में 100 से ज्यादा लोग सवार थे, जो दहशत के साए में अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे थे।
BLA ने दावा किया है कि उन्होंने धादर बोलन इलाके में जफर एक्सप्रेस ट्रेन पर कब्जा कर लिया और सैकड़ों यात्रियों को बंधक बना लिया। इन पोस्ट्स में यह भी कहा गया है कि BLA ने चेतावनी दी है कि यदि Pakistan सैन्य ऑपरेशन शुरू किया गया तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा। हालांकि, ये दावे अभी तक स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं हुए हैं, और यह स्पष्ट नहीं है कि यह वही घटना है जिसका आपने उल्लेख किया या कोई अलग घटना। आपने जो मस्तुंग जिले का जिक्र किया, वह धादर बोलन से भौगोलिक रूप से अलग है, लेकिन दोनों बलूचिस्तान प्रांत में ही स्थित हैं।
Pakistan train hijack
यह हमला उस समय हुआ जब जाफर एक्सप्रेस पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर बताया कि मश्कफ, धादर और बोलन में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया, जिसमें उसके लड़ाकों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया। हमले के बाद ट्रेन को रोक दिया गया और आतंकियों ने उसे अपने नियंत्रण में ले लिया।
‘सैन्य अभियान हुआ तो बंधकों की हत्या कर देंगे’
BLA के मुताबिक, सभी यात्रियों को बंधक बना लिया गया है। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तानी सेना ने किसी भी प्रकार का सैन्य अभियान चलाने की कोशिश की, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा। इस घटना की जिम्मेदारी पूरी तरह सेना पर होगी।
सुरक्षाकर्मियों की हत्या
BLA ने दावा किया कि यह ऑपरेशन मजीद ब्रिगेड, एसटीओएस और फतेह स्क्वाड द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा है। अब तक 6 सुरक्षाकर्मियों की हत्या की जा चुकी है और सैकड़ों यात्रियों को बंधक बना लिया गया है।
ट्रेन पर फायरिंग
पाकिस्तानी चैनल Samaa टीवी के अनुसार, जाफर एक्सप्रेस पर भीषण फायरिंग की गई, जिसमें ट्रेन का ड्राइवर और कुछ यात्री घायल हो गए। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन के 9 कोचों में लगभग 500 यात्री सवार थे। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने हमले की पुष्टि की है और सिबी अस्पताल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंताएं जताई जा रही हैं। संयुक्त राष्ट्र और कई देशों ने Pakistan सरकार से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।
स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी हुई है और सुरक्षा एजेंसियां लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।