Kasganj Kinnar dispute: कासगंज के कस्बा गंजडुंडवारा क्षेत्र में बधाई मांगने पहुंचे दो किन्नर गुटों में क्षेत्र को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। एक पक्ष ने Kasganj थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल रिचा किन्नर अपने सहयोगियों किन्नर लाली आदि के साथ सोमवार शाम होली त्यौहार को लेकर बधाई मांगने को कस्बे के हनुमान गढी चौराहे के समीप पहुंची थी। उसी समय ये विवाद हुआ।
जानकारी के मुताबिक उसके गुरु चांदनी किन्नर का भाई रोहित अपने साथी कुलदीप व नीरज अज्ञात 20 से 24 अज्ञात के साथ मौके पर आ गए और इलाके में लाली किन्नर से बधाई मांगने को लेकर विरोध करने लगे। धीरे-धीरे यह विरोध मारपीट में तब्दील हो गया। सभी ने लाली को जमीन पर गिराकर मारपीट शुरु कर दी। जब किन्नर रिचा ने बचाने का प्रयास किया तो सभी ने उसे भी लाठी डंडों से जमकर मारपीट की व धमकी दे मौके से फरार हो गए।
पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगे आरोप
किन्नर रिचा ने बताया उनके द्वारा क्षेत्र बढ़ाने को लेकर कई वर्षों से लगातार गुरु चांदनी से आग्रह किया जा रहा था। लेकिन वह यह क्षेत्र अन्य किसी को देना चाहती है। घटना में किन्नर लाली के गुप्तांग पर प्रहार के कारण उसे गम्भीर चोट आई है। वही लाठी डंडों से प्रहार के कारण रिचा को भी अंदरूनी चोटें आई है। शिकायत के कई घंटे बाद भी पुलिस ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया और अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
किसान यूनियन ने की सख्त कार्यवाही की मांग
घटना में पीड़ित किन्नर रिचा किसान यूनियन स्वराज की किन्नर मोर्चा की नगर अध्यक्ष भी है। घटना में कार्रवाई न होता देख किसान यूनियन भी उग्र हो गया। सोशल मीडिया पर कार्यवाही न होने को लेकर विरोध के सुर उठने शुरु हो गए। किसान यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी कुलदीप पांडे द्वारा पुलिस विभाग के जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की गई। इसके बाद Kasganj पुलिस के हाथ पैर फूल गए। तुरंत सक्रिय हो पीड़ितों को मेडिकल के लिए कासगंज जिला अस्पताल भेज दिया गया और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि मामले में सोमवार सायं तहरीर प्राप्त हुई थी। मुकदमा दर्ज कर घायल सभी चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है।