Aamir Khan introduces girlfriend Gauri : आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को हुआ था, वह एक भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, पटकथा लेखक, और कभी-कभी गायक हैं।
जन्म और परिवार,आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता ताहिर हुसैन एक फिल्म निर्माता थे और उनके चाचा नासिर हुसैन भी एक निर्माता-निर्देशक थे। उनका जन्म एक ऐसे मुस्लिम परिवार में हुआ था जो भारतीय फिल्म उद्योग में सक्रिय था।
शिक्षा और करियर,उन्होंने जे.बी. पेटिट स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। उनकी पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ (1988) थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘दिल’, ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘लगान’, ‘दिल चाहता है’, ‘तारे जमीं पर’, ‘गजनी’, ‘3 इडियट्स’, ‘दंगल’ और ‘पीके’ शामिल हैं। उन्हें ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के नाम से भी जाना जाता है।उन्होंने आमिर खान प्रोडक्शंस नाम से अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस भी स्थापित किया है।
आमिर खान ने गर्लफ्रेंड गौरी से मिलवाया
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान ने आज अपना 60वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी को मीडिया से मिलवाया। गौरी बेंगलुरु की रहने वाली हैं और फिल्म इंडस्ट्री से उनका कोई नाता नहीं है।
गौरी कौन हैं?
आमिर खान ने बताया कि गौरी और उनकी मुलाकात 25 साल पहले हुई थी, लेकिन अब वे एक-दूसरे के साथ रिश्ते में हैं। उन्होंने कहा, “गौरी और मैं 25 साल पहले मिले थे और अब हम लाइफ पार्टनर हैं। हम एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं और पिछले डेढ़ साल से साथ हैं।”
उन्होंने मजाक में कहा कि उन्होंने इस रिश्ते को मीडिया से छिपाकर रखा था “देखो, तुम लोगों को पता ही नहीं लगने दिया मैंने”
गौरी का परिवार और पेशा
Tamilian मां और iresh बाप की औलाद,गौरी पहले शादीशुदा है।और उनका 6 साल का एक बेटा भी है। आमिर ने बताया, “गौरी का एक बेटा है और वह प्रोडक्शन के क्षेत्र में काम कर रही हैं। मैं रोज उन्हें गाने सुनाता हूं।”
आमिर ने यह भी कहा कि उन्होंने गौरी को ग्लैमर की दुनिया के लिए तैयार करने की पूरी कोशिश की है और उनकी सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए हैं।
आमिर खान का बीता हुआ जीवन
Aamir Khan की पहले दो शादियां हो चुकी हैं। उनकी पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे जुनैद और इरा हैं। दोनों ने 2002 में तलाक ले लिया था।
इसके बाद आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा आजाद है। आमिर और किरण ने 2022 में अलग होने का फैसला लिया, लेकिन आज भी दोनों अच्छे दोस्त हैं और बेटे की परवरिश साथ कर रहे हैं।
क्या आमिर और गौरी शादी करेंगे?
शादी के सवाल पर आमिर ने मुस्कुराते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि 60 की उम्र में शादी करना मुझे सूट करेगा या नहीं, लेकिन मेरे बच्चे बहुत खुश हैं।”
आमिर ने यह भी बताया कि उन्होंने गौरी को शाहरुख खान और सलमान खान से भी मिलवाया है। उनके परिवार ने भी गौरी से मुलाकात की और वे इस रिश्ते को लेकर बेहद खुश हैं।
नया अध्याय शुरू
अपनी बातचीत के आखिर में आमिर ने मजाक में कहा, “भुवन को उसकी गौरी मिल ही गई!” जो उनकी फिल्म लगान के किरदार भुवन से जुड़ा हुआ है।