लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, ब्रज समेत सहित पूरे उत्तर प्रदेश में होली की धूम है। चंहुओर रंगों की बरसात हो रही है। लोग एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर रंगोत्सवकी बधाई दे रहे हैं। होली के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को होली पर्व की बधाई दी है तो वहीं प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम भी रंग में सरोबोर नजर आए। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने हरवर्ष की तरह इस साल भी ऊंट पर बैठकर रंग-गुलाल उढ़ाया।
सीएम ने लोगों के साथ होली खेली
यूपी में सियासी सेलिब्रिटी भी जमकर होली खेल रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंदिर की गो-शाला में गायों -बछड़ों को गुलाल लगाया और गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद सीएम ने लोगों के साथ होली खेली। फिर भगवान रंगनाथ की शोभायात्रा में शामिल हुए। वहीं सांसद रवि किशन ने फगुआ गीत गाकर पूरे इलाके को होलीमय बना दिया।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने होली खेली
हरसाल की तरह इस वर्ष भी लखनऊ में ऊंट पर बैठकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने होली खेली। इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने आगे कहा कि रमजान का पवित्र महीना चल रहा है और होली का पावन अवसर है। हम सब मिलकर प्रेम और सौहार्द के साथ पूरे प्रदेश में दोनों त्योहारों को मना रहे हैं। होली का पर्व एकता का संदेशवाहक है, जो हमें प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने खेली होली
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं देश और प्रदेश के सभी नागरिकों, मेरी पार्टी के समर्थकों और विपक्ष के सभी लोगों, जिनमें अखिलेश यादव, मायावती और राहुल गांधी शामिल हैं, उनको होली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मैं इतना ही कहूंगा कि इस बार होली भी होगी और जुमे की नमाज भी अदा की जाएगी, जो लोग तनाव के फिराक में बैठे हैं, उनके हाथों में सिर्फ निराशा लगेगी।
दिनेश शर्मा ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं
पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं। कहा कि होली तो हर साल उल्लास लेकर आती है। यह होली का पर्व दुश्मनी को भूलकर एकता और समन्वय का पर्व है। दिनेश शर्मा ने कहा कि होली का रंग जाति विभेद को भी बंद कर देता है। मैं कहूंगा कि राजनीति की होली ना खेलें। इस मौके पर उन्होंने लोगों के साथ जमकर होली खेली।