UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मार्च के महीने में ही मई जैसी भीषण गर्मी पड़ रही है। तेज धूप और बढ़ते तापमान से लोग बेहाल हो रहे हैं। लेकिन अगले 72 घंटे में मौसम पूरी तरह बदलने वाला है। मौसम विभाग ने बारिश, बादलों की गरज, बिजली चमकने और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 20 मार्च को यूपी के कई जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी।
किन जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट?
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली में तेज हवा, गरज-चमक और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, जौनपुर, वाराणसी, संतकबीर नगर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में बादलों की गरज, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़े: Kisan Andolan 2.0: हिरासत में बड़े किसान नेता, बॉर्डर खुलवाने की आशंका
बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा और बिजनौर में 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 21 मार्च को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में बारिश होगी, जबकि 22 मार्च को विशेष रूप से पूर्वी यूपी में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
चित्रकूट में अचानक बदला मौसम
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में अचानक मौसम ने करवट ले ली है। बूंदाबांदी के साथ हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में पककर तैयार खड़ी चना, अरहर, सरसों, गेहूं और मसूर की फसल को भारी नुकसान होने की आशंका है। बारिश और नमी के कारण फसलों के गिरने और खराब होने का खतरा बढ़ गया है। किसान अपनी मेहनत पर पानी फिरने को लेकर परेशान हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों तक हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है जिससे फसलों के नुकसान की आशंका और बढ़ गई है।
कितना रहा तापमान?
गर्मी के कारण यूपी (UP Weather Update) में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि 23 मार्च के बाद मौसम साफ रहने और गर्मी बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और तेज हवाओं के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है।