नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। आईपीएल 2025 का आगाज हो चुका है। 65 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच टक्कर होगी। मैच का लाइव प्रसारण भी दुनियभर में हो रहा है। टीवी कमेंट्री की पूरी फौज दर्शकों तक मैच को अपनी जुबान से पहुंचा रहे हैं पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का नाम कॉमेंटेटर्स की लिस्ट से गायब है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि इरफान पठान को ये सजा कुछ भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ लगातार कॉमेंट करने के कारण दी गई है।
कई खिलाड़ियों ने शिकायत की थी
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और स्विंग के सुल्तान इरफान पठान क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद कॉमेंट्री में लगातार सक्रिय रहे हैं। इरफान पठान इंटरनेशनल मैचों के साथ-साथ आईपीएल में भी लगातार कॉमेंट्री करते हुए नजर आए हैं। पर आईपीएल के 18वें सीजन में इरफान पठान का कॉमेंटेटर्स की लिस्ट से नाम गायब है। कुछ मीडिया संस्थानों ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इरफान पठान को ये सजा कुछ भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ लगातार कॉमेंट करने के कारण दी गई है। कई खिलाड़ियों ने इस बात की शिकायत की थी कि इरफान जानबूझकर उनके ऊपर व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं।
पठान के नंबर को ब्लॉक तक कर दिया था
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इरफान पठान को लेकर ऐसी बात सामने आई कि पिछले 2 साल से वह टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर्स पर कमेंट करते आ रहे थे। साथ ही इरफान पठान कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ पर्सनल एजेंडा भी चलाए हुए थे। इसी को लेकर क्रिकेटर्स इरफान पठान को पसंद नहीं कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के दौरान एक स्टार खिलाड़ी ने तो अपने बारे में जिस तरह से बात की जा रही थी, उसे सुनकर पठान के नंबर को ब्लॉक तक कर दिया था।
यह बात बीसीसीआई को अच्छी नहीं लगी
एक न्यूज वेबसाइड ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इरफान पठान ने पिछले इंटरनेशनल और आईपीएल मैचों के दौरान कुछ खिलाड़ियों का इंटरव्यू करते समय बहुत ऐटिट्यूड दिखाया था और यह बात बीसीसीआई को अच्छी नहीं लगी। वेबसाइड ने एक सूत्र के हवाले से खुलासा किया है, अगर वो ऐसा नहीं करते तो उनका नाम जरूर आईपीएल 2025 की कमेंट्री लिस्ट में शामिल होता। पिछले दो सालों से ऐसा हो रहा है, क्योंकि वो कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी निजी एजेंडा चला रहे थे, और ये बात अधिकारियों को अच्छी नहीं लगी।
पठान से पहले भी कई दिग्गजों के साथ ऐसा हो चुका है
बताते चलें कि पठान से पहले भी कई दिग्गजों के साथ ऐसा हो चुका है। जिसमें संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले का नाम भी शामिल है। मांजरेकर को साल 2020 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले कॉमेंट्री पैनल से हटा दिया गया था। जबकि आईपीएल 2016 से ठीक पहले हर्षा भोगले के साथ भी ऐसा ही हुआ था। भोगले को बिना किसी स्पष्टीकरण के कमेंट्री रोस्टर से हटा दिया गया था। भोगले ने इस घटना के बाद अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि वो ये स्वीकार कर सकते हैं कि लोग उन्हें पसंद नहीं करते।
पठान राष्ट्रीय टीम का नियमित हिस्सा रहे
इरफान पठान टीम इंडिया के ऑलराउंडर रहे हैं। उन्होंने एशिया अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ एक ही पारी में 9 विकेट हासिल कर सनसनी मचा दी थी। जिसका इनाम भी इरफान पठान को मिला। उन्होंने 2003 में 19 वर्ष की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया।। एडिलेड टेस्ट में पदार्पण करते हुए उन्होंने गिलक्रिस्ट और हेडन जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को पानी पिलाया था। मैच में भारत को जीत हासिल हुई। सीरीज में इरफान ने अपने चयन को सही साबित किया। साल 2006 तक पठान राष्ट्रीय टीम का नियमित हिस्सा रहे।
28 विकेट हासिल किए और 172 रन भी बनाए
साल 2003 में 19 साल की उम्र में टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले इरफान ने साल 2008 में 24 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट खेला था। इरफान ने भारत के लिए 29 टेस्ट खेले और 32.26 की औसत से 100 विकेट हासिल किए। बल्लेबाजी में 31.57 की औसत से 1105 रन भी बनाए जिसमें एक शतक भी शामिल है। 120 वन-डे मैच 173 विकेट लेने वाले पठान ने 23.39 की औसत से 1544 रन भी बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से अर्धशतक भी बनाए। भारत की तरफ से 24 टी-20 मैच में इरफान ने 28 विकेट हासिल किए और 172 रन भी बनाए।