Aadhaar Verification,केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को एक नया आधार ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप को इस तरह तैयार किया गया है कि आधार वेरिफिकेशन करना अब उतना ही आसान हो जाएगा, जितना की फोन से UPI पेमेंट करना होता है। मंत्री ने जानकारी दी कि फिलहाल ये ऐप बीटा टेस्टिंग फेज में है, लेकिन बहुत जल्द इसे सभी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
डिजिटल आधार ऐप से मिलेगा ज्यादा कंट्रोल
UIDAI यानी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से आधार कार्ड जारी किए जाते हैं। कई बार लोगों को इसकी फोटोकॉपी देने की जरूरत पड़ती है, जैसे होटल, दुकान, यात्रा या सरकारी कामों में। इससे जुड़ी प्राइवेसी की चिंताएं भी सामने आती रही हैं। इसी परेशानी को देखते हुए सरकार ने एक डिजिटल ऐप तैयार किया है, जो पूरी तरह से यूजर की सहमति पर काम करेगा।
आधार वेरिफिकेशन अब एक टैप पर
केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए बताया कि अब यूजर्स सिर्फ एक टैप में अपनी जरूरत के हिसाब से जानकारी साझा कर सकेंगे। ऐप के जरिए यूजर अपने आधार डिटेल्स को डिजिटल तरीके से वेरिफाई कर पाएंगे। इससे उन्हें न तो आधार की फोटोकॉपी देने की जरूरत होगी और न ही स्कैन करवाने की।
फोन अनलॉक जितना आसान फेस ऑथेंटिकेशन
इस ऐप में फेस ऑथेंटिकेशन की सुविधा दी गई है, जिससे वेरिफिकेशन की प्रक्रिया और भी आसान हो जाएगी। यह ठीक वैसा ही होगा जैसा हम अपने फोन को फेस से अनलॉक करते हैं। यानी बिना किसी पेपर या फिजिकल डॉक्यूमेंट के सिर्फ एक क्लिक में आधार की पहचान पक्की हो जाएगी।
यूजर की सहमति से ही होगा डेटा शेयर
मंत्री ने बताया कि यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है। इसमें यूजर की मर्जी के बिना कोई भी जानकारी शेयर नहीं की जाएगी। इससे लोगों की प्राइवेसी बनी रहेगी और आधार डेटा का दुरुपयोग या लीक होने की चिंता भी नहीं रहेगी।
जल्द मिलेगा सभी को एक्सेस
फिलहाल यह ऐप बीटा वर्जन में चल रहा है, लेकिन जल्द ही इसे सभी नागरिकों के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके बाद आधार कार्ड को हर जगह साथ ले जाने या उसकी फोटोकॉपी देने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।