नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। आईपीएल 2025 का अहम मुकाबला शनिवार को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला गया। लखनऊ ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। गुजरात के लिए शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े। लेकिन लखनऊ के गेंदबाजों ने जबरदस्त पलटवार किया और गुजरात को 20 ओवर में छह विकेट पर 180 रन पर ही सीमित कर दिया। लखनऊ से आसानी से ये टारगेट चेस करते हुए गुजरात को 6 विकेट से हरा दिया। लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने अर्धशतक लगाया और आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी वह बन गए हैं।
गुजरात ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की। गिल और सुदर्शन ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। उस वक्त लग रहा था कि गुजरात की टीम 200 रन का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी, लेकिन रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर ने लखनऊ को अच्छी वापसी कराई। आवेश खान ने गिल को आउट कर लखनऊ को पहली सफलता दिलाई। गिल 38 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बिश्नोई ने सुदर्शन को पवेलियन भेजा जो 37 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के के सहारे 56 रन बनाकर आउट हुए। बिश्नोई ने इसी ओवर की अंतिम गेंद पर वाशिंगटन सुंदर (2) का विकेट लिया। इस तरह गुजरात ने छह रन के अंतर पर तीन विकेट गंवाए।
गिल और सुदर्शन के बाद गुजरात का अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। शेरफाने रदरफोर्ड ने 19 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 22 रन की पारी खेली, जबकि जोस बटलर 14 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 16 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा शाहरुख खान 11 रन और राशिद खान चार रन बनाकर नाबाद रहे। अंतिम ओवर में शार्दुल ठाकुर ने रदरफोर्ड और राहुल तेवतिया को आउट किया। शार्दुल के पास हैट्रिक लेने का मौका था, लेकिन वह इससे चूक गए। लखनऊ की ओर से शार्दुल और बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए, जबकि दिग्वेश और आवेश को एक-एक विकेट मिला।
प्रसिद्ध कृष्णा ने कप्तान ऋषभ पंत को आउट कर लखनऊ को पहला झटका दिया है। पंत और मार्करम के बीच अच्छी साझेदारी चल रही थी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े थे। पावरप्ले खत्म होने के बाद गुजरात पहली सफलता हासिल करने में सफल रहा। पंत 18 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए। प्रसिद्ध कृष्णा ने एडेन मार्करम को आउट कर लखनऊ को दूसरी सफलता दिलाई है। मार्करम शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और अर्धशतक जड़ चुके थे, लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। मार्करम 31 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर निकोस पूरन जमे थे और उन्होंने 23 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। पूरन 61 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए।
पूरन ने आईपीएल 2025 में अपना कमाल का फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने मैच में 34 गेंदों का सामना किया और 61 रन बनाए। उनके बल्ले से 1 चौका और 7 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 179.41 की रही। इस संस्करण पूरन का यह चौथा और उनके आईपीएल करियर का 13वां अर्धशतक रहा। पूरन आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने इस मुकाबले से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 87 रन बनाए थे। आईपीएल की लाल टोपी पूरन को मिल गई है। इससे पहले ये कैप गुजरात के साई सुदर्शन के पास थी। पूरन का निकनेम निक्की पी है।
आज के मैच में फिर से साईं सुर्दशन का बल्ला गरजा। सुदर्शन ने 37 गेंदों का सामना किया और 56 रन बनाए। उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 151.35 की रही। पहले विकेट के लिए गिल के साथ उन्होंने 120 रन की शानदार साझेदारी निभाई। ये इस आईपीएन संस्करण में किसी भी सलामी जोड़ी के द्वारा की गई पहली शतकीय साझेदारी रही। सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में 329 रन बनाए हैं। वह इस संस्करण सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। सुर्दशन जिस तरह से खेल रहे हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द लाल टोपी उन्हीं के पास ही होगी।
इस मुकाबले के लिए गुजरात टाइटन्स ने अपनी प्लेइंग-11 में वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया। ऐसे में कुलवंत खेजरोलिया बाहर बैठे। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने बल्लेबाज हिम्मत सिंह को प्लेइंग-11 में जगह दी। लखनऊ के बैटर मिचेल मार्श पारिवारिक कारणों से इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं थे। आईपीएल के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं। इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की, जबकि 4 मुकाबलों में गुजरात टाइटन्स को जीत मिली। दोनों टीमों के बीच पिछले सीजन में एक मुकाबला खेला गया था, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रनों से जीत हासिल की थी।