नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। आईपीएल 2025 का एक अहम मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई के बीच खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले मुम्बई ने 205 रन बनाए और दिल्ली को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन दिल्ली ये मुकाबला 12 रनों से हार गई। मौजूदा आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार चार मैच जीते हैं और वो अब तक अजेय रही है। दूसरी ओर पांच बार की चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस ने 5 मैच खेलकर सिर्फ एक में जीत हासिल की है। इस मैच में दिल्ली के करुण नायर ने धमाकेदार पारी खेली। एक वक्त दिल्ली जीत के नजदीक थी, लेकिन नायर के आउट होते ही बाजी पलट गई।
पांच विकेट पर 205 रन बनाए
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 205 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 12 बॉल पर 18 रन बनाए। जबकि रयान रिकेल्टन 41 रनों की पारी खेली। ओपनर्स के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 60 रनों की पार्टनरशिप करके मुंबई इंडियंस को संभाला। सूर्यकुमार ने 28 गेंदों पर 40 रन बनाए। फिर तिलक वर्मा और नमन धीर पारी को आगे बढ़ाया। तिलक वर्मा ने 6 चौके और तीन छक्के की मदद से 33 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली। नमन धीर ने महज 17 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए। नमन धीर और तिलक वर्मा के बीच पांचवें विकेट के लिए 62 रनों जोड़े।
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही
टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही और उसने पहली ही गेंद पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क का विकेट खो दिया, जो दीपक चाहर का शिकार बने। जेक के आउट होने के बाद करुण नायर ’इम्पैक्ट सब’ के तौर पर उतरे और उन्होंने अभिषेक पोरेल के साथ जबरदस्त पार्टनरशिप की। नायर ने सिर्फ 22 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। नायर और पोरेल के बीच दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की पार्टनरशिप हुई। पोरेल ने 25 गेंदों पर 33 रन बनाए। अभिषेक पोरेल के आउट होने के कुछ देर बाद करुण नायर भी चलते बने। करुण ने 12 चौके और 5 छक्के की मदद से 42 गेंदों पर 89 रन बनाए। नायक के पवेलियन लौटते ही दिल्ली के बल्लेबाजी धराशाही हो गई और ये मुकाबला 12 रनों से मुम्बई जीत गई।
आईपीएल करियर का 11वां पचासा जड़ा
33 वर्षीय बल्लेबाज ने करुण नायर ने 22 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का 11वां पचासा जड़ा। करुण नायर ने छह साल बाद इस टूर्नामेंट में अर्धशतक बनाया। वह शानदार फॉर्म में नजर आए। मुंबई के खिलाफ दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 40 गेंदों में 12 चौके और पांच छक्के की मदद से 89 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 222.50 का रहा। यह आईपीएल में किसी इम्पैक्ट खिलाड़ी द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। करुण ने रोहित शर्मा को इस मामले में पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने पिछले सत्र में लखनऊ के खिलाफ 68 रन बनाए थे।
तीन साल के बाद आईपीएल में वापसी
करुण नायर की तीन साल यानि 1076 दिन के बाद आईपीएल में वापसी हुई। करुण को एक सीजन में खराब प्रदर्शन के चलते किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। करुण टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने टेस्ट मैच में त्रिहरा शतक भी बनाया हुआ है। चोट के चलते करुण टीम इंडिया से बाहर हुए। इसके बाद फिर बीसीसीआई की नजर इस खिलाड़ी पर नहीं पड़ी। इतना ही नहीं करुण नायर को रणजी टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद करुण नागपुर आ गए और घरेलू मैचों में रनों का अंबार खड़ा कर दिया। उन्होंने पिछले घरेलू सत्र में नौ शतक जड़े थे। जिसका इनाम भी उन्हें मिला। दिल्ल ने नायर को खरीदा।
बुमराह की जमकर पिटाई की
करुण नायर ने इस मैच में बुमराह की भी जमकर पिटाई की। उन्होंने तेज गेंदबाज के खिलाफ कुल नौ गेंदें खेलीं और 26 रन बटोरे। इसी के साथ वह आईपीएल में बुमराह के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। 2016 में शिखर धवन ने 16 गेंदों में बुमराह के खिलाफ 27 रन बनाए थे। करुण नायर भले ही अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके प रवह बीसीसीआई के चयनकर्ताओं का ध्यान जरूर अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे। करूण ने आज के मैच में मैदान के हर कोने में शार्ट मारे। पूर्व क्रिकेटर्स पर नायर की बल्लेबाजी पर फिदा हो गए।