LDA Demolishes Illegal Colony in Lucknow : क्या आपने गोसाईंगंज में “सेलीब्रेट सिटी” नाम से कोई प्लॉट तो नहीं खरीदा? अगर हां, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने न्यू जेल रोड के पास बन रही इस अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया है। बिना किसी मंजूरी के लगभग 15 बीघा ज़मीन पर कॉलोनी बसाई जा रही थी, जिसे अब पूरी तरह से तोड़ दिया गया है।
एलडीए उपाध्यक्ष ने दिया था कार्रवाई का आदेश
एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को गोसाईंगंज इलाके का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्हें कई जगहों पर अवैध प्लॉटिंग की जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत अधिकारियों को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके बाद एलडीए की प्रवर्तन टीम हरकत में आई और दिनभर गोसाईंगंज में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया।
नौ कॉलोनियों पर चला बुलडोजर
एलडीए की प्रवर्तन टीम ने गोसाईंगंज क्षेत्र में 100 बीघा से ज्यादा ज़मीन पर बनी नौ अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया। इन कॉलोनियों में बनाई गई सड़कें, नालियां, बाउंड्रीवॉल और साइट ऑफिस सब कुछ तोड़ दिया गया।
जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी के मुताबिक, मस्तेमऊ, बक्कास, चौरहिया, चौरासी और शेखनापुर जैसे गांवों में अलग-अलग डेवलपर्स ने बिना मंजूरी के प्लॉटिंग की थी। इनमें रूपेश, रमेश कुमार, गोलू पंडित, दुर्गेश सोनी, महादेव, बृजेश सिंह, शेखर कुमार और श्याम सिंह जैसे लोगों के नाम शामिल हैं।
50 बीघा की प्लॉटिंग भी आई थी रडार पर
प्रवर्तन जोन-2 के अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि मौजा-खुजौली में विकास वर्मा नाम के व्यक्ति ने नगराम रोड पर 50 बीघा ज़मीन पर अवैध प्लॉटिंग शुरू की थी। इसके अलावा न्यू जेल रोड के पास जगदीश वर्मा ने 15 बीघा में ‘सेलीब्रेट सिटी’ के नाम से कॉलोनी बसा दी थी, जिसमें न सड़क की मंजूरी थी, न नाली या बाउंड्रीवाल की।
बिना मंजूरी कॉलोनी बसाना पड़ेगा महंगा
एलडीए की इस सख्त कार्रवाई से साफ है कि अब बिना प्राधिकरण की अनुमति के कॉलोनी बसाना भारी पड़ सकता है। ऐसे में अगर आपने हाल ही में कोई प्लॉट खरीदा है या खरीदने की सोच रहे हैं, तो उसकी पूरी जांच जरूर करें।