Kawasaki Ninja 650 launched in india: जापान की टू-व्हीलर निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने भारत में अपनी सबसे पोपुलर सुपरबाइक निंजा 650 (Ninja 650) का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस अपडेटेड बाइक की कीमत 7.27 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो की पुराने मॉडल की तुलना में 11,000 महंगी है। यही नहीं कंपनी ने अपनी नई बाइक को प्रमोट करने और पुराने मॉडल को क्लियर करने के लिए 25,000 तक की बड़ी छूट दे रही है, जिसके बाद पुराने वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 6.91 लाख रुपये हो गई है।
दमदार डिज़ाइन?
आपको बता दें कि इस नए मॉडल का डिजाइन पिछले मॉडल जैसा ही है, लेकिन लिवरी में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जहां पुराना मॉडल केवल लाइम ग्रीन कलर में आता था, वहीं नया वर्जन एकदम फ्रेश लुक में आया है। इसमें ग्रीन बॉडी पर वाइट, येलो और ब्लैक कलर की शानदार स्ट्राइप्स दी गई हैं।
6-स्पीड गियरबॉक्स?
Kawasaki Ninja 650 में वही पुराना 649cc पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8,000 RPM पर 67 bhp की पावर और 6,700 RPM पर 64 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक?
निंजा 650 का वजन 196 किलोग्राम है और इसे स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स, सामने की तरफ 41mm टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए सामने 300mm डुअल डिस्क और पीछे 220mm सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
किससे है कंपटीशन?
यह बाइक भारतीय मार्केट में Triumph Daytona 660 को टक्कर देती है, जिसकी कीमत 9.72 लाख (एक्स-शोरूम) है। ऐसे में Ninja 650 एक किफायती और स्टाइलिश विकल्प बनकर उभरी है।