Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 30 अप्रैल 2025 को बीजेपी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रही हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सपा कार्यालय के बाहर लगे एक पोस्टर को लेकर नाराजगी जताई जिसमें अखिलेश यादव और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर (Lucknow News) की तस्वीरों को आधा-आधा काटकर जोड़ा गया था। बीजेपी ने इसे बाबा साहेब का अपमान करार देते हुए प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया। लखनऊ के अटल चौक पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के पास बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और अखिलेश यादव से माफी की मांग की।
अमेठी में अंबेडकर तिराहे पर प्रदर्शन
अमेठी के अंबेडकर तिराहे पर बीजेपी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी और सपा पर बाबा साहेब की विचारधारा का अनादर करने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने अखिलेश यादव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए माफी की मांग की। बीजेपी नेताओं ने कहा कि यह कृत्य न केवल बाबा साहेब का अपमान है बल्कि दलित समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि अखिलेश माफी नहीं मांगते, तो बीजेपी पूरे प्रदेश में आंदोलन तेज करेगी।
यह भी पढ़े: क्लासरूम घोटाले में सिसोदिया-जैन पर नई FIR, AAP की बढ़ी मुश्किलें
एटा में अंबेडकर पार्क में उमड़ा जनसैलाब
एटा के कटरा मोहल्ला स्थित अंबेडकर पार्क में बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP Protest against Akhilesh Yadav) ने जिला अध्यक्ष संदीप जैन के नेतृत्व में भारी संख्या में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर सपा के इस कृत्य का विरोध जताया। जैन ने कहा कि समाजवादी पार्टी का बाबा साहेब की विचारधारा से कोई सरोकार नहीं है। अखिलेश यादव ने उनकी तस्वीर को आधा काटकर अपनी तस्वीर जोड़कर दलित समाज का अपमान किया है।
प्रदर्शनकारियों ने अखिलेश से तत्काल माफी की मांग की और कहा कि माफी न मांगने पर बीजेपी सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन शुरू करेगी। जिला अस्पताल के पास अंबेडकर पार्क में आयोजित इस प्रदर्शन में स्थानीय लोग भी शामिल हुए। बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि सपा ने यह होर्डिंग दलित वोटों को लुभाने के लिए लगाया, लेकिन यह कृत्य उनकी मानसिकता को उजागर करता है।