Gold Price Today : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। 24 कैरेट शुद्ध सोना अब 95,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है। वहीं, गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार चांदी की कीमत में भी लगभग 100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है और यह अब 97,900 रुपये प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध है।
22 कैरेट सोने की बात करें तो यह फिलहाल 87,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 24 कैरेट सोने का भाव 95,500 रुपये है, जबकि दिल्ली में इसकी कीमत थोड़ा अधिक यानी 95,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है। इसी तरह 22 कैरेट सोना मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में 87,540 रुपये में बिक रहा है, जबकि दिल्ली में यह 87,690 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है।
चांदी के भाव में भी गिरावट
अगर चांदी की बात करें तो यह दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 97,900 रुपये प्रति किलो की दर से मिल रही है, लेकिन चेन्नई में इसकी कीमत 1,08,900 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। इसकी मुख्य वजह अमेरिकी डॉलर का कमजोर होना है। इससे वैश्विक निवेशकों के लिए सोने में निवेश करना ज्यादा फायदेमंद साबित हो रहा है।
यह भी पढ़ें : नए 4 लेन पुल का निर्माण शुरू, 5 लाख लोगों को मिलेगा लाभ…
स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.2% की बढ़त के साथ 3,245.01 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई, जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर्स में 0.3% का उछाल आया और यह 3,252.00 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। डॉलर इंडेक्स में 0.1% की गिरावट देखी गई, जिससे अन्य करेंसी वाले निवेशकों को सोना ज्यादा आकर्षक लगा। वहीं स्पॉट सिल्वर की कीमत 0.1% बढ़कर 32.02 डॉलर प्रति औंस हो गई, लेकिन प्लेटिनम में 0.5% की गिरावट आई और यह 954.88 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
अब भी निवेशकों की पसंद बना हुआ है सोना
हाल ही में सोने ने ऐतिहासिक स्तर छूते हुए पहली बार 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार किया था। हालांकि इसके बाद कीमतों में कुछ नरमी आई है, लेकिन सोने की मांग में कोई खास कमी नहीं आई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में पैदा हुई अनिश्चितताओं और भू-राजनीतिक तनावों की वजह से निवेशक अब भी सोने को सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प मान रहे हैं। इसके साथ ही अक्षय तृतीया और विवाह सीजन के आगमन ने भी बाजार में सोने की मांग को बढ़ावा दिया है।