Delhi NCR Weather: देशभर में मौसम का मिजाज इन दिनों बेहद उलझा हुआ है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में जहां भीषण गर्मी और लू लोगों को बेहाल कर रही है, वहीं पहाड़ी राज्यों में प्री-मानसून बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू हो चुका है। दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक लू चलने और तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है, जबकि राजस्थान में धूल भरी आंधी का कहर देखने को मिल सकता है। वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि यह स्थिति 20 से 24 मई के बीच बनी रह सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
उत्तर और मध्य भारत में बढ़ी गर्मी की चुनौती
मई के मध्य तक पहुंचने के बावजूद देश के कई हिस्सों में गर्मी का असली असर अब दिखने लगा है। Delhi NCR, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में लू की स्थिति बनी हुई है। स्काइमेट वेदर के अनुसार इन क्षेत्रों में हवा का दबाव कम बना हुआ है, जिससे गर्म और शुष्क हवाएं चल रही हैं। दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं, राजस्थान के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है।
प्री-मानसून ने पहाड़ों में दी दस्तक
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में 20 मई तक गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड में यह स्थिति 24 मई तक बनी रह सकती है। खासकर पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवाओं का खतरा बना हुआ है। हिमाचल में दो दिनों तक ओलावृष्टि होने के आसार हैं, जिससे फसलों को नुकसान हो सकता है।
बंगाल, बिहार और यूपी में राहत के संकेत
Delhi NCR, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्रों में कम दबाव के क्षेत्र बनने से मौसम कुछ नरम पड़ सकता है। यहां प्री-मानसून की हल्की बारिश और आंधी तूफान की गतिविधियों के चलते लू से आंशिक राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 10 दिनों तक मौसम का यही अस्थिर मिजाज बना रह सकता है, जिससे हर दिन की स्थिति पर नजर रखना जरूरी होगा।