Syaahi aur Siyasat Kavi Sammelan: राजनीति के गर्म होते माहौल के बीच न्यूज1इंडिया पर एक बेहद ही खास शो “स्याही और सियासत” ने देश की जनता का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस कार्यक्रम की मेज़बानी कर रही हैं देश की जानी-मानी कवयित्री अनामिका अंबर, जो अपनी धारदार और संवेदनशील रचनाओं के लिए जानी जाती हैं।
इस मंच की खास बात यह है कि यहां स्याही के ज़रिए सियासत को जवाब दिया जाता है। यानी, जहां नेता अपनी राजनीति की बात रखते हैं, वहीं दूसरी ओर, कवि अपनी कविताओं के माध्यम से सवाल भी करते हैं और जवाब भी देते हैं। यह सम्मेलन साहित्य और राजनीति के संगम का केंद्र बन गया है।
इस विशेष आयोजन में पक्ष और विपक्ष दोनों दलों के नेता मौजूद रहते हैं, जो न केवल अपनी राजनीतिक विचारधारा को प्रस्तुत करते हैं, बल्कि जनता के सवालों का सामना भी करते हैं और वह भी कविता के माध्यम से।
कार्यक्रम में शामिल हुए कई जाने-माने कवियों ने तीखे और शालीन अंदाज़ में सत्ता और विपक्ष दोनों पर अपनी कलम की चोट की। कुछ कविताएं सत्ता की नीतियों की आलोचना करती नजर आईं, तो कुछ ने विपक्ष की भूमिका पर सवाल उठाए। इस मंच ने दिखाया कि कलम और कविता भी राजनीति में बदलाव की अहम भूमिका निभा सकती हैं।
इन सब के बीच सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा उन कविताओं ने जो हाल ही में सुर्खियों में रहे “ऑपरेशन सिंदूर” पर सेना से जवाब मांगने वालों पर तीखा प्रहार करती नज़र आईं। कई कवियों ने साफ शब्दों में कहा कि सेना के शौर्य और बलिदान पर राजनीति करना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि देश के सम्मान के खिलाफ है।
शनिवार और रविवार रात 8 बजे आने वाले इस कार्यक्रम को लेकर जनता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर भी #स्याही_और_सियासत को लोगों का सपोर्ट मिल रहा है। जिससे साफ है कि लोग अब सियासत को सिर्फ भाषणों से नहीं, बल्कि कविता और विचारों की स्याही से समझना चाहते हैं।