Syaahi aur Siyasat Kavi Sammelan: अनामिका अंबर ने “स्याही और सियासत” कार्यक्रम के मंच से उन लोगों को करारा जवाब दिया, जो भारतीय सेना से ऑपरेशन सिंदूर जैसे सैन्य अभियानों पर सबूत मांग रहे हैं। अपने तीखे और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत शब्दों के माध्यम से अनामिका ने कहा कि जो लोग वीरों के बलिदान पर सवाल उठाते हैं, वे सिर्फ सेना ही नहीं, देश के आत्मसम्मान पर भी चोट करते हैं।