Entertainment News: टीवी के सबसे लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) को लेकर हाल ही में एक अफवाह फैल गई थी कि अमिताभ बच्चन अब इस शो को होस्ट नहीं करेंगे और उनकी जगह सलमान खान लेंगे। लेकिन अब इन खबरों पर पूरी तरह से विराम लग गया है। सोनी टीवी से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया है कि यह खबर पूरी तरह गलत और बेसिर-पैर की है।
सलमान खान के होस्ट बनने की अफवाह झूठी निकली
इंडिया टुडे से बातचीत में सोनी टीवी के एक सूत्र ने साफ किया कि अभी तक शो के होस्ट को लेकर कोई बदलाव की चर्चा तक नहीं हुई है। उन्होंने कहा, “यह काफी अजीब है कि इस तरह की अफवाहें उड़ रही हैं। सच यह है कि बिग बी को शो से हटाने का कोई सवाल ही नहीं उठता।”
KBC का अगला सीज़न कब आएगा?
सूत्रों के मुताबिक, ‘केबीसी सीज़न 17’ के लिए प्रोमो शूट की तैयारी चल रही है और इसमें भी अमिताभ बच्चन ही नज़र आएंगे। चैनल ने पोस्टर और प्रोमो वीडियो में भी उन्हें ही शामिल किया है। शो की शूटिंग जुलाई से शुरू होगी और यह अगस्त के पहले हफ्ते में टेलीविजन पर प्रसारित होगा।
2000 से जुड़े हैं अमिताभ बच्चन
शो की शुरुआत साल 2000 में हुई थी और तभी से अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट कर रहे हैं। एक सीज़न को छोड़कर अब तक वे ही इसके स्थायी चेहरा बने हुए हैं। उनकी दमदार आवाज़ और सवाल पूछने का अंदाज़ दर्शकों को खूब पसंद आता है। फैंस इस शो से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं और बिग बी को इस मंच पर देखना एक अलग अनुभव होता है।
फिल्मों में भी सक्रिय हैं बिग बी
अगर फिल्मों की बात करें तो हाल ही में अमिताभ बच्चन को ‘कल्कि 2898 ए.डी.’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर की। इस फिल्म में भी उनके अभिनय की खूब तारीफ हो रही है।