Mukul Dev Passed Away: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है क्योंकि मशहूर अभिनेता मुकुल देव का 23 मई 2025 की देर रात निधन हो गया। 54 वर्षीय मुकुल ने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली जहां वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और आईसीयू में भर्ती थे। उनके निधन की खबर ने फिल्म जगत और प्रशंसकों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
बीमारी के चलते हुआ निधन
मुकुल देव के ‘सन ऑफ सरदार’ के सह-कलाकार विंदू दारा सिंह ने मीडिया को बताया कि मुकुल पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे। उनके माता-पिता के निधन के बाद वह खुद को अलग-थलग रखने लगे थे, घर से बाहर नहीं निकलते थे और लोगों से मिलना-जुलना भी कम कर दिया था। विंदू ने कहा, “वह एक अद्भुत इंसान थे। उनकी कमी हमेशा खलेगी।” मुकुल का अंतिम संस्कार 24 मई 2025 को शाम 5 बजे दिल्ली में होगा जैसा कि उनके भाई और अभिनेता राहुल देव ने सोशल मीडिया पर साझा किया।
यह भी पढ़े: ‘भूल चूक माफ’ ने मचाया धमाल ‘रेड 2’ और ‘मिशन इंपॉसिबल’ को पीछे छोड़ हुई जबरदस्त ओपनिंग!
मुकुल देव का शानदार करियर
दिल्ली में 17 सितंबर 1970 को जन्मे मुकुल ने 1996 में टीवी सीरियल ‘मुमकिन’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उसी साल उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में कदम रखा। ‘यमला पगला दीवाना’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर… राजकुमार’, और ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में उनकी (Mukul Dev Passed Away) दमदार एक्टिंग ने उन्हें खास पहचान दिलाई। ‘यमला पगला दीवाना’ के लिए उन्हें 7वां अमरीश पुरी पुरस्कार भी मिला।
मुकुल ने हिंदी और पंजाबी सिनेमा के अलावा बंगाली, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया। टीवी पर ‘कहानी घर घर की’, ‘कुटुंब’, और ’21 सरफरोश – सरगढ़ी 1897′ जैसे शोज में उनकी मौजूदगी ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बनाया। उन्होंने फियर फैक्टर इंडिया के पहले सीजन को भी होस्ट किया था।