Paresh Rawal : फेमस कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ से अभिनेता परेश रावल के अचानक हटने के फैसले ने फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। इसी बीच, अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश रावल को ₹25 करोड़ का कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें यह आरोप लगाया गया कि अभिनेता ने पहले हाँ कहने के बाद फिल्म छोड़ दी, जो कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन है। अब, इस पूरे विवाद पर परेश रावल के वकीलों की ओर से एक आधिकारिक बयान सामने आया है, जिसमें उनके फिल्म छोड़ने के पीछे की वजह विस्तार से बताई गई है।
स्क्रिप्ट और समझौते की कमी बनी वजह
आईएएनएस को दिए गए बयान में परेश रावल के वकीलों ने कहा कि उनके क्लाइंट को न तो फिल्म की स्क्रिप्ट मिली, न ही स्क्रीनप्ले और न ही कोई विस्तृत एग्रीमेंट ड्राफ्ट। इन जरूरी बातों की अनुपस्थिति में और ‘हेरा फेरी’ के मूल निर्माता नाडियाडवाला की ओर से आपत्ति आने के कारण, परेश रावल ने तय किया कि वह इस प्रोजेक्ट से हट जाएंगे। उन्होंने प्राप्त राशि को ब्याज सहित लौटा दिया और टर्म शीट को भी समाप्त कर दिया।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना के 104 नए केस, देश के 16 राज्यों में फैला नया वेरिएंट, आंकड़ा…
परेश रावल ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका यह फैसला निर्देशक प्रियदर्शन से किसी भी तरह के रचनात्मक मतभेद के चलते नहीं था। उन्होंने कहा कि प्रियदर्शन के प्रति उनके मन में गहरा सम्मान है। उन्होंने फिल्म छोड़ने के पीछे यह भी कारण बताया कि अब ‘बाबू भैया’ का किरदार उन्हें उतना प्रेरित नहीं करता जितना पहले करता था, और उन्होंने यह फैसला सोच-समझकर लिया।
वकीलों ने दिया ये जवाब
वहीं, अक्षय कुमार की टीम की ओर से यह तर्क दिया गया कि परेश रावल के हटने से प्रोडक्शन को वित्तीय नुकसान हुआ है। इसके जवाब में परेश रावल के वकीलों ने कहा कि जब फिल्म की स्क्रिप्ट और शीर्षक तक तय नहीं हुए थे, तब नुकसान की बात करना तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि पैसे लेकर बाद में नोटिस भेजना ही यह दिखाता है कि समझदारी और पारदर्शिता की कमी रही। फिलहाल, दोनों पक्ष अपने-अपने कानूनी रुख पर अडिग हैं। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि ‘हेरा फेरी 3’ आगे बनेगी या नहीं। लेकिन यह स्पष्ट है कि परेश रावल अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं और उन्होंने पूरी प्रक्रिया को कानूनी रूप से निपटा दिया है।