मौत से पहले कौन था ये शख्स?
Amritsar धमाके में घायल हुए शख्स की मौत हो चुकी है और पुलिस का दावा है कि वह आतंकी संगठन बब्बर खालसा से जुड़ा था। उसका हाथ ब्लास्ट में बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया था। वह व्यक्ति किस उद्देश्य से वहां पहुंचा था और किसके निर्देश पर विस्फोटक लेने आया था—इन सवालों ने जांच एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। एफएसएल की टीम मौके पर मौजूद है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह विस्फोटक आईईडी था या ग्रेनेड।
‘खंभा’ बनी था संकेत?
Amritsar डीआईजी सतिंदर सिंह ने बताया कि आतंकी इस जगह पर विस्फोटक रखकर खंभे को निशानी बनाते थे और फोटो भेजकर अगले सदस्य को लेने का निर्देश देते थे। इसी प्रक्रिया के तहत यह व्यक्ति वहां विस्फोटक लेने आया था, लेकिन तभी उसके हाथ में धमाका हो गया। क्या यह सिर्फ एक हादसा था या एक बड़ी साजिश का हिस्सा? पुलिस को इस इलाके में ऐसे और भी संदिग्ध गतिविधियों के सबूत मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
सवालों के घेरे में नौशेरा गांव
Amritsar घटना के बाद से नौशेरा गांव और आसपास का इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस धमाके के वीडियो में देखा गया कि मौके से घना धुआं उठ रहा था। क्या यह गांव खालिस्तानी नेटवर्क की गतिविधियों का केंद्र बन चुका है? या फिर यह किसी नए मॉड्यूल की शुरुआत थी? इन सभी सवालों का जवाब आने वाले दिनों में जांच से ही मिल पाएगा।