Natural pink lips home remedies : कहा जाता है कि सुंदर होंठ चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। अगर होंठ गुलाबी और मुलायम हों, तो मुस्कान भी और ज्यादा प्यारी लगती है। लेकिन कई बार कुछ आदतों और वजहों से होठों का रंग काला पड़ जाता है, जिससे चेहरे की चमक फीकी लगने लगती है।
अगर आप भी बार-बार महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर थक चुके हैं और अब तक कोई फायदा नहीं हुआ, तो अब समय है कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाने का। आइए जानते हैं कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में जो आपके होंठों को नेचुरल तरीके से गुलाबी बना सकते हैं।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा में एक खास तत्व होता है। एलिसिन, जो स्किन का रंग हल्का करने में मदद करता है। हर दिन थोड़ा-सा ताजा एलोवेरा जेल अपने होंठों पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें। इससे होंठ न सिर्फ गुलाबी बनेंगे बल्कि मुलायम भी रहेंगे।
नींबू का रस
नींबू में नैचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं जो कालेपन को दूर करने में मदद करते हैं। रात को सोने से पहले होंठों पर नींबू का रस लगाएं और सुबह धो लें। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।
शहद और चीनी स्क्रब
एक चम्मच शहद में एक चम्मच चीनी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे हल्के हाथों से होंठों पर रगड़ें और फिर पानी से धो लें। ये स्क्रब डेड स्किन हटाकर होंठों को मुलायम और खूबसूरत बनाता है।
चुकंदर का रस
चुकंदर का रस एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और होठों को नेचुरल पिंक टिंट देता है। इसे होंठों पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें या रातभर के लिए छोड़ दें। इससे होंठ धीरे-धीरे गुलाबी हो जाते हैं।
हल्दी का उपयोग
थोड़ी-सी हल्दी में दूध या शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे होंठों पर लगाएं और 5-10 मिनट बाद धो लें। रोजाना इसका इस्तेमाल करने से होंठों का रंग हल्का हो जाता है और वह मुलायम भी हो जाते हैं।
काले होंठ होने से बचाव के उपाय
चाय और कॉफी की मात्रा कम करें।
सिगरेट और तंबाकू से पूरी तरह दूर रहें।
सस्ते और नकली लिपस्टिक या लिप बाम का इस्तेमाल न करें।
होंठों पर बार-बार जीभ फेरने की आदत छोड़ें।
बाहर निकलते समय होंठों पर भी सनस्क्रीन लगाना न भूलें।
Disclaimer: यहां पर दी गई किसी भी प्रकार की जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य ले लें।