Retro OTT Release: साउथ के मशहूर डायरेक्टर कार्तिक सुब्बाराज की फिल्म ‘Retro’ 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सूर्या और पूजा हेगड़े की यह फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म (Retro OTT Release) नेटफ्लिक्स पर 31 मई 2025 से स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में उपलब्ध होगी लेकिन हिंदी दर्शकों के लिए निराशा की बात है कि यह हिंदी में रिलीज नहीं होगी।
क्या है इस फिल्म की कहानी
‘Retro’ की कहानी पारी नामक एक अनाथ व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे 1990 के दशक में एक गैंगस्टर ने पाला। वह अपराध की दुनिया को छोड़कर शांत जिंदगी जीना चाहता है और अपनी मोहब्बत रुक्मिणी को वापस पाने की कोशिश करता है जो उसकी जिंदगी के कारण उसे छोड़कर चली गई थी। हालांकि उसका अतीत उसका पीछा नहीं छोड़ता। फिल्म में एक्शन, रोमांस और ड्रामा का मिश्रण है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रही।
यह भी पढ़े: Netflix पर धूम मचाने आ रहे इन वेब सीरीज़ के नए सीजन, ये फ्लॉप शोज़ भी है शामिल
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी ‘Retro’
1 मई 2025 को अजय देवगन की ‘रेड 2’ और नानी की ‘हिट 3’ के साथ रिलीज हुई ‘रेट्रो’ ने विश्वभर में 97.24 करोड़ रुपये और भारत में 60.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित प्रदर्शन न कर पाने के बावजूद फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर दर्शकों को लुभाने की कोशिश करेगी। सिनेमाघरों में रिलीज के एक महीने से भी कम समय में ओटीटी पर आने वाली यह फिल्म सूर्या के फैंस के लिए खास होगी। कार्तिक सुब्बाराज के डायरेक्शन और सूर्या-पूजा हेगड़े की जोड़ी को देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं।