Lucknow news: उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow में कानून की हनक दिखाने वाले दबंगों की दबंगई सामने आई है। यहां नगराम इलाके में बाइक के कागज मांगने पर दबंगों ने दरोगा पर जानलेवा हमला कर दिया। दबंगों ने न सिर्फ दरोगा की पिटाई कर वर्दी फाड़ दी, बल्कि गोली मारने की धमकी भी दी। दरोगा के साथ मौजूद सिपाही बीच-बचाव करने पहुंचे तो आरोपितों ने उनसे भी मारपीट की। सूचना मिलने पर Lucknow पुलिस मौके पर पहुंची और एक हमलावर को दबोच लिया, जबकि दो फरार हो गए। इस घटना ने पुलिस की साख और दबंगों के हौसले पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
बाइक हटाने को कहा तो भड़क गए दबंग
Lucknow के नगराम थाना क्षेत्र के बरकत नगर में रविवार रात दरोगा अनुज भाटी और सिपाही नितेश कुमार वर्मा एक केस की जांच से लौट रहे थे। रास्ते में बरकत नगर चौराहे पर एक बिना नम्बर की बाइक सड़क पर खड़ी थी। सिपाही ने बाइक हटाने को कहा तो पास की दुकान से तीन युवक बाहर आ गए। बाइक हटाने से इनकार करने पर बहस शुरू हो गई। दरोगा अनुज भाटी ने बाइक के कागज दिखाने को कहा तो दबंग भड़क गए और दरोगा पर हमला कर दिया। दरोगा की वर्दी फाड़ दी और जान से मारने की धमकी देने लगे। बीच-बचाव कर रहे सिपाही से भी दबंग भिड़ गए।
एक आरोपी पकड़ा, दो फरार
दरोगा की तहरीर पर नगराम थाने में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आरोपितों की पहचान गोसाईंगंज साहनखेड़ा निवासी धर्मेंद्र उर्फ बीरू, राहुल और नरेंद्र के रूप में हुई है। नगराम एसओ विवेक चौधरी के अनुसार पुलिस ने धर्मेंद्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि राहुल और नरेंद्र फरार हो गए। दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
होमगार्ड और सिपाही से भी मारपीट
इसी दिन गोसाईंगंज इलाके में भी दबंगई की दूसरी घटना सामने आई। पीआरवी 4849 पर तैनात होमगार्ड नागेंद्र बहादुर सिंह और सिपाही सन्नी बाबू एक पाइप चोरी की सूचना पर बक्कास गांव पहुंचे। वहां ट्रैक्टर पर पाइप लदे मिले। होमगार्ड ने जब ज्वाला प्रसाद को पाइप ले जाने से रोका तो वह गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान वीर सिंह नामक व्यक्ति वहां पहुंचा और होमगार्ड व सिपाही के साथ मारपीट की। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज बृजेश कुमार त्रिपाठी के अनुसार इस मामले में भी मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।