Akhilesh Yadav security breach: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। पार्टी कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए मंच की ओर तेजी से दौड़ पड़ा। हालांकि, पुलिस ने तत्काल मुस्तैदी दिखाते हुए युवक को मंच तक पहुंचने से पहले ही दबोच लिया और बाहर ले गई। घटना के समय अखिलेश यादव कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचे थे, लेकिन इस तरह सुरक्षा घेरे का टूटना गंभीर सवाल खड़े करता है। यूपी में हाल ही में वीआईपी सुरक्षा को लेकर कई बार सवाल उठे हैं, ऐसे में अखिलेश यादव जैसे बड़े नेता की सुरक्षा में सेंध लगना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाता है।
आजमगढ़ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक…सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की ओर बढ़ रहे युवक को पकड़ा गया pic.twitter.com/J0RLgzVcn2
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) July 3, 2025
सुरक्षा में भारी चूक: मंच पर जबरन चढ़ने की कोशिश
आजमगढ़ में Akhilesh Yadav के कार्यक्रम में अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए मंच की तरफ दौड़ने लगा। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते युवक को पकड़ लिया और तत्काल कार्यक्रम स्थल से बाहर कर दिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल, उसकी मंशा स्पष्ट नहीं हो पाई है। सबसे बड़ी राहत यह रही कि घटना के समय अखिलेश यादव कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचे थे।
पुलिस की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से कोई बड़ी घटना टल गई, लेकिन यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच के इतने करीब कैसे पहुंच गया? ऐसे वीआईपी कार्यक्रमों में कई स्तरों की सुरक्षा होती है, फिर भी युवक का घुसपैठ कर जाना सुरक्षा इंतजामों की पोल खोलता है। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा और कड़ी कर दी और पूरे कार्यक्रम स्थल को दोबारा से खंगाला।
पूर्वांचल में सपा की रणनीति का केंद्र बना आजमगढ़
Akhilesh Yadav आजमगढ़ में पार्टी के नए कैंप आवास के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। उनका यह नया घर पूर्वांचल की राजनीति का बड़ा केंद्र माना जा रहा है। सपा अब लखनऊ, सैफई और आजमगढ़ से पूरे यूपी की सियासत को साधने की रणनीति बना रही है। आजमगढ़ में अखिलेश यादव के स्थायी रहने से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।
भविष्य की सुरक्षा पर उठे सवाल
हाल ही में यूपी में कई राजनीतिक कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा में चूक के मामले सामने आए हैं। ऐसे में यह घटना एक बार फिर से यूपी पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि वीआईपी नेताओं की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक भविष्य में गंभीर खतरा बन सकती है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने का आश्वासन दिया है।
Akhilesh Yadav की सुरक्षा में आई यह सेंध एक गंभीर मामला है। यदि पुलिस की तत्परता नहीं होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। आने वाले दिनों में अखिलेश यादव के कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना यूपी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।