Ramayana Box Office Storm : भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही ‘रामायण’ ने अपनी पहली झलक से ही धूम मचा दी है। 3 जुलाई 2025 को रिलीज हुए इस फिल्म के 7 मिनट के शो-रील और 3 मिनट के टीजर ने फैंस को हैरान कर दिया। लोगों का कहना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करेगी और कई लोग तो इसे 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग इसे सुपरहिट बता रहे हैं और इसे ‘बॉक्स ऑफिस का तूफान’ कहा जा रहा है।
दमदार स्टारकास्ट और बेहतरीन म्यूजिक
फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे, वहीं साई पल्लवी माता सीता का रोल निभा रही हैं। फिल्म के सबसे चर्चित किरदार रावण के रोल में साउथ सुपरस्टार यश नजर आएंगे। इसके अलावा सनी देओल हनुमान जी, लारा दत्ता कैकेयी और रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा के रोल में दिखेंगी। फिल्म का म्यूजिक भी काफी खास है। ए.आर. रहमान और हंस जिमर जैसे बड़े म्यूजिक डायरेक्टर इस फिल्म के संगीत पर काम कर रहे हैं, जिससे इसका म्यूजिक इंटरनेशनल लेवल का हो गया है।
भव्य सेट और हॉलीवुड जैसा विजुअल इफेक्ट
‘रामायण’ को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं और इसके निर्माता नमित मल्होत्रा और यश हैं। फिल्म का सेट बहुत ही शानदार और बड़ा बनाया गया है। इसके विजुअल इफेक्ट्स यानी वीएफएक्स हॉलीवुड फिल्मों जैसी क्वालिटी के हैं, जिससे देखने वालों को यह किसी विदेशी फिल्म जैसा अनुभव देगा।
दो पार्ट में होगी रिलीज
फिल्म को दो हिस्सों में रिलीज किया जाएगा। पहला पार्ट दिवाली 2026 में और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में सिनेमाघरों में आएगा। इससे दर्शकों को पूरी कहानी धीरे-धीरे और शानदार अंदाज में देखने को मिलेगी।
बॉक्स ऑफिस पर बनेगा नया रिकॉर्ड?
फिल्म के टीजर और शो-रील को देखकर फैंस को भरोसा है कि ‘रामायण’ भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल होगी। अगर सब कुछ सही रहा तो यह फिल्म 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर सकती है।