Neeraj Chopra historic win NC Classic 2025 :भारतीय भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अपनी शानदार परफॉर्मेंस से देश का नाम रोशन कर दिया। उन्होंने एनसी क्लासिक 2025 में 86.18 मीटर दूर भाला फेंक कर पहला स्थान हासिल किया। नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में ये दूरी तय की और पूरे टूर्नामेंट में सबसे आगे रहे। केन्या के दिग्गज एथलीट जूलियस येगो ने 84.51 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता। वहीं श्रीलंका के रुमेश पथिरागे ने 84.34 मीटर दूर भाला फेंककर कांस्य पदक अपने नाम किया। इससे पहले नीरज ने पेरिस डायमंड लीग और पोलैंड के ओस्ट्रावा में गोल्डन स्पाइक टूर्नामेंट में भी जीत दर्ज की थी।
एनसी क्लासिक का आयोजन जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के सहयोग से हुआ और इसे भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) ने मंजूरी दी थी। इस प्रतियोगिता में कुल 12 एथलीट्स ने हिस्सा लिया, जिनमें सात इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी और भारत के पांच दिग्गज शामिल थे।
नीरज चोपड़ा क्लासिक को विश्व एथलेटिक्स ने ‘श्रेणी ए’ का दर्जा दिया है। नीरज इस साल मई में 90 मीटर से ज्यादा का थ्रो कर पहले ही चर्चा में आ चुके हैं। उन्होंने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में 85.29 मीटर थ्रो कर खिताब अपने नाम किया था।
खिताब जीतने के बाद नीरज ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इस प्रतियोगिता के पहले ही साल में लोगों से इतना प्यार और सपोर्ट मिलेगा। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि प्रतियोगिता मेरे नाम पर है और मुझे पहला खिताब जीतने का मौका मिला।”
नीरज ने आगे कहा, “पिछले कुछ दिन मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे। लेकिन मैं खुश हूं कि मैं इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर पाया और ट्रॉफी घर ले जा सका।”
प्रमुख थ्रो (महत्वपूर्ण प्रयास)
नीरज चोपड़ा: 86.18 मीटर (सर्वश्रेष्ठ थ्रो)
जूलियस येगो: 84.51 मीटर
रुमेश पथिरागे: 84.34 मीटर
अन्य खिलाड़ियों के प्रयास मिले-जुले रहे, जिनमें कई फाउल थ्रो भी शामिल थे।
इस जीत के साथ नीरज ने फिर साबित कर दिया कि वो दुनिया के बेहतरीन भालाफेंक खिलाड़ियों में से एक हैं। आने वाले टूर्नामेंट्स में उनसे और भी बड़ी उम्मीदें रहेंगी।