Business News : रेलवे क्षेत्र की नवरत्न पीएसयू कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को 143.3 करोड़ रुपये का नया कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है। कंपनी ने शनिवार को जानकारी दी कि उसने दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह कॉन्ट्रैक्ट दक्षिणी रेलवे के सेलम डिवीजन के तहत इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम के उन्नयन से जुड़ा है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि उसे 1×25 केवी ट्रैक्शन सिस्टम को अत्याधुनिक 2×25 केवी सिस्टम में अपग्रेड करने का काम सौंपा गया है। यह कार्य सलेम जंक्शन–पोदनूर जंक्शन और इरुगुर–कोयंबटूर जंक्शन–पोदनूर जंक्शन सेक्शंस में किया जाएगा।
इस अपग्रेडेशन से दक्षिण रेलवे की मालवाहक क्षमता में बड़ा इजाफा होगा, जिससे 3,000 मीट्रिक टन तक की फ्रेट मूवमेंट की क्षमता विकसित हो सकेगी। RVNL ने बताया कि यह कार्य अगले 24 महीनों में पूरा किया जाएगा, और इसकी कुल लागत (कर सहित) ₹143.3 करोड़ है।
शेयरों में मची हलचल
वित्त वर्ष 2024-25 में RVNL का रेवेन्यू अभी अपेक्षाकृत नरम रहा है, जो लगभग 20,000 से 22,000 करोड़ रुपये के बीच रहा। शुक्रवार को NSE पर कंपनी के शेयर ₹391.2 पर बंद हुए, जबकि इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर ₹647 और न्यूनतम स्तर ₹295.25 रहा है। ताज़ा ऑर्डर मिलने के चलते सोमवार को शेयर में गतिविधि देखी जा सकती है
यह भी पढ़ें : भगवान जगन्नाथ की घर वापसी लाखों श्रद्धालु बनें साक्षी जानिए…
RVNL का प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो रेलवे ट्रैक निर्माण, पटरियों के दोहरीकरण, विद्युतीकरण, मेट्रो प्रोजेक्ट्स, मेजर ब्रिज और केबल-स्टे ब्रिज, साथ ही संस्थागत अवसंरचना तक फैला हुआ है।
कंपनी न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर में करेगी प्रवेश
स्वच्छ ऊर्जा और स्थायी विकास की दिशा में एक रणनीतिक पहल के तहत कंपनी न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर में प्रवेश करने की तैयारी में भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जून में RVNL की रूस की सरकारी परमाणु ऊर्जा कंपनी रोसाटॉम से बातचीत हुई है। दोनों कंपनियां उत्तराखंड की ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना जैसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों के लिए स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर (SMR) पर साझेदारी की संभावना तलाश रही हैं। इस तरह, RVNL न सिर्फ रेलवे क्षेत्र में बल्कि ऊर्जा सेक्टर में भी अपने दायरे का विस्तार कर रही है, जिससे कंपनी के दीर्घकालिक ग्रोथ आउटलुक को बल मिल सकता है।