CM Yogi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मांतरण के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आरोपी को ऐसी कठोर सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए नजीर बनेगी। मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि जलालुद्दीन की गतिविधियां न सिर्फ समाजविरोधी हैं, बल्कि राष्ट्रविरोधी भी हैं।
सीएम ने दो टूक कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं होगा। आरोपी और उससे जुड़े पूरे नेटवर्क की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी लिखा कि राज्य में शांति, सामाजिक सौहार्द और महिलाओं की गरिमा से खिलवाड़ करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें : अब Kanpur में भी दिखेंगी नोएडा जैसी ऊंची इमारतें, बदले बिल्डिंग…
उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी जो दूसरों के लिए चेतावनी बने। यह बयान ऐसे समय आया है जब बलरामपुर जिले के उतरौला इलाके में छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों की अवैध संपत्तियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। छांगुर बाबा को एटीएस ने 100 करोड़ की विदेशी फंडिंग और बड़े पैमाने पर धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार किया है।